carandbike logo

रॉयल एनफील्ड क्सालिक 350 पर बनी बॉबर मोटरसाइकिल टैस्टिंग के दौरान देखी गई

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Classic 350 Based Bobber Motorcycle Spotted Testing
रॉयल एनफील्ड आने वाले समय में 2 नई बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिलें पेश करेगी, जिनमें से एक जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर और दूसरी 650 ट्विन प्लेटफॉर्म पर बनी होगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 30, 2023

हाइलाइट्स

    एक नई बॉबर स्टाइल की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं. मोटरसाइकिल मौजूदा क्लासिक 350 पर आधारित है, और सिग्नेचर सिंगल-सीट सेट-अप के अलावा इस बॉबर में सफेद वॉल वाले टायर और उठे हुए हैंडलबार भी देखे गए हैं. इससे पहले नवंबर 2022 में हमने आपको बताया था कि चेन्नई स्थित टू-व्हीलर कंपनी जे-सीरीज प्लेटफॉर्म और 650 ट्विन प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल पेश करेगी. 

    Royal Enfield Classic Bobber Presentation
    कंपनी की जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर कई बाइक्स पेश करने की योजना है.

     

    दिखने में, बाइक क्लासिक 350 की याद दिलाती है हालांकि अब यह सिंगल-पीस सैडल सीट और एक नए टेललैंप और पिछले मडगार्ड के साथ आती है. बाइक में एक ऐप हैंगर-स्टाइल हैंडलबार, नया ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट, काले शीशे और ब्लैक वायर-स्पोक रिम्स भी लगे हैं.
    हम यह भी उम्मीद करते हैं कि बाइक को सुपर मीटिओर की एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट मिलेगी, जबकि अन्य फीचर्स को क्लासिक 350 से लिया जाएगा. बाइक को क्लासिक 350 के समान सस्पेंशन सेट-अप मिलने की भी संभावना है जिसमें 41 मिमी टेलिस्कोपिक अगले फोर्क और पीछे ट्विन ट्यूब शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: नई रॉयल एनफील्ड 450cc रोडस्टर भारत में परिक्षण करते हुए देखी गई
    मोटरसाइकिल में 350 सीसी जे-सीरीज़ सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन लगा होगा जो 20.2 बीएचपी और 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा.

     

    तस्वीर सूत्र

    Calendar-icon

    Last Updated on April 30, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल