ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड धीरे-धीरे दुनिया भर में कई बाजारों में नई क्लासिक 350 लॉन्च कर रही है. अब ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में भी कंपनी के सबसे लोकप्रिय मॉडल की बिक्री शुरु हो गई है. ब्रिटेन में भारत में बनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 4,439 पाउंड (लगभग रु 4.47 लाख) रखी गई है. पिछले हफ्ते ही, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को फिलीपींस में भी लॉन्च किया गया था. क्लासिक 350 ब्रिटेन में पेश किया जाने वाला कंपनी का दूसरा मॉडल है.

ऑस्ट्रेलिया में बाइक की कीमतें 7,990 डॉलर (लगभग ₹ 4.21 लाख) से शुरू होती हैं
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में नई क्लासिक 350 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. यह हैं हैल्सियन, क्लासिक सिग्नल, क्लासिक डार्क और क्लासिक क्रोम जो अलग-अलग रंग और स्टाइलिंग विकल्पों की पेशकश करते हैं. ऑस्ट्रेलिया में बाइक की कीमतें 7,990 डॉलर (लगभग ₹ 4.21 लाख) से शुरू होती हैं जबकि सिग्नल सीरीज़ की कीमत 8,290 डॉलर (लगभग ₹ 4.37 लाख) रखी गई है. वहीं डार्क सीरीज़ और क्रोम सीरीज़ की कीमत 8,690 डॉलर (लगभग ₹ 4.58 लाख) और 8,790 डॉलर (लगभग ₹ 4.63 लाख) होगी.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हेलमेट्स फॉर इंडिया के साथ की साझेदारी
रेट्रो-स्टाइल की क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड के आधुनिक जे-सीरीज़ इंजन पर चलती है, जिसे मीटिओर 350 से लिया गया है. नई पीढ़ी की क्लासिक 350 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, और इसे एक नया अधिक आधुनिक इंजन, नई चेसिस, बदले हुए सस्पेंशन, नए पहिये और नए ब्रेक मिले हैं.