carandbike logo

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और मीटिओर 350 को मलेशिया में लॉन्च किया गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Classic 350 & Meteor 350 Launched In Malaysia
लॉन्च के साथ रॉयल एनफील्ड ने मलेशियाई बाजार में फिर से प्रवेश किया है जिसके लिए कंपनी ने दीदी ऑटोमोटिव के हाथ मिलाया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 27, 2022

हाइलाइट्स

    चेन्नई की मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मलेशिया में क्लासिक 350 और मीटिओर 350 मोटरसाइकिल लॉन्च की है. मेड-इन-इंडिया क्लासिक 350 की कीमत 23,500 रिंगिट (लगभग ₹ 4.14 लाख) है, जबकि मीटिओर 350 की कीमत 24,500 रिंगिट (लगभग ₹ 4.32 लाख) है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. बुकिंग अब रॉयल एनफील्ड के मलेशियाई पार्टनर दीदी ऑटोमोटिव के ज़रिए खुली है. कंपनी ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में गैस्केट एले, पेटलिंग जया में एक फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन किया.

    blki2j08

    मेड-इन-इंडिया क्लासिक 350 की कीमत 23,500 रिंगिट (लगभग ₹ 4.14 लाख) रखी गई है

    दोनों मोटरसाइकिलों पर ताकत 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से आती है जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इनमें टेलिस्कोपिक अगले फोर्क्स, पिछले ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर और दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं. स्टाइल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि बाइक्स में ट्रिपर नेविगेशन पॉड स्टैण्डर्ड है.

    इस बीच, सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण भारत में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर ट्रिपर पॉड को वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में सीमित कर दिया गया है. स्थिति में सुधार होने के बाद इस फीचर को बाद में एक मानक फिटमेंट के रूप में जोड़ा जाएगा. क्लासिक 350 और मीटिओर 350 के अलावा, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को मलेशिया में भी बेचती है.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने राइडिंग गियर की नई रेंज लॉन्च करने के लिए एल्पाइनस्टार्स के साथ साझेदारी की

    लॉन्च के साथ रॉयल एनफील्ड ने मलेशियाई बाजार में फिर से प्रवेश किया है. मलेशियाई फ्लैगशिप स्टोर दक्षिण पूर्व एशिया में कंपनी का 146वां शोरूम भी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल