रॉयल एनफील्ड ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में दी Rs. 20 करोड़ की सहायता

हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड ने ऐलान किया है कि भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के लिए कंपनी रु 20 करोड़ की सहायता करेगी. यह रकम आयशर ग्रूप द्वार पिछले साल किए गए रु 50 करोड़ की राषि के अलावा दी जा रही है. रॉयल एनफील्ड का कहना है कि कंपनी ने कई नीतिगत माध्यमों की पहचान की है जो लंबे समय तक चलने वाले हैं और यूनाइटेड नेशन कोविड-19 रिस्पॉन्स फ्रेमवर्क से प्रेरित है. कंपनी पहले से दिल्ली और तमिलनाडु की राज्य सरकारों और एनजीओ के साथ काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य सुदूर इलाकों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाना और लोगों तय सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराना है.

कंपनी पहले ही तमिलनाडु आपदा राहत कोष में रु 2 करोड़ दे चुकी है, इसके अलावा तमिलनाडु के 6 सरकारी अस्पताल और 2 चेरिटेबल अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण देने का वादा भी किया है. इसके अलावा कंपनी 30 पब्लिक हेल्थकेयर सेंटर्स में भी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगी. इसके जैसे कंपनी ने एकम फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है जिसमें दिल्ली के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन मनीफोल्ड प्लांट लगा लगाए हैं. कंपनी लद्दाख के लेह और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और केलांग के जिला प्रबंधन के साथ भी काम कर रही है जहां के कई सरकारी और चेरिटेबल अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स और सिलेंडर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : MG इंडिया ने 8 नई हैक्टर एंबुलेंस नागपुर और विदर्भ के स्वास्थ्य विभागों को सौंपी
रॉयल एनफील्ड ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों के लोगों की सहायता का भी लक्ष्य लेकर चल रही है और इसी लिए गूंज नामक एनजीओ के साथ मिलकर कंपनी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और कुछ जगहों पर इंडियन आर्मी के साथ मिलकर भी काम कर रही है. रॉयल एनफील्ड ने इंडियन आर्मी को 100 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, कोविड किट्स और बाकी उपकरण उनके महामारी से बाचव के काम में दिए हैं. कंपनी ने केयर इंडिया से भी हाथ मिलाया है जिसमें तमिलनाडु की 500 महिलाओं को उद्यमिता विकास के लिए ट्रेन किया जाएगा. रॉयल एनफील्ड अबतक भारत के 39,000 परिवारों की ज़रूरी सामान देकर मदद कर चुकी है.