carandbike logo

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 पहली बार टेस्ट परीक्षण के दौरान देखी गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Himalayan 450 Spotted On Test For First Time
रॉयल एनफील्ड की इस 450 सीसी एडवेंचर बाइक की 2023 की शुरुआत में पेश किए जाने की उम्मीद है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 28, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड की आने वाली 450 सीसी की एडवेंचर बाइक को पहली बार टैस्ट परीक्षण के दौरान देखा गया है. नई हिमालयन 450 एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिसमें एक नया 450 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन शामिल है जो लगभग 40 बीएचपी बनाएगा. नए स्पाई शॉट्स में बाइक के मोटे अपसाइड डाउन फोर्क्स का पता चलता है, जिनका कम से कम 200 मिमी के ट्रेवल के साथ आने का अनुमान है. हिमालयन 411 से अलग दिखाने के लिए बाइक में 21 इंच का अगला पहिया और 17 इंच का पिछला पहिया हो सकता है.

    p9oageak

    नई हिमालयन 450 में मौजूदा हिमालयन 411 की तुलना में कई डिजाइन बदलाव हैं.  

    नई हिमालयन 450 में मौजूदा हिमालयन 411 की तुलना में कई डिजाइन बदलाव भी हैं. चेहरा पैना दिखता है, हालांकि गोल हेडलाइट बरकरार है. इसमें छोटी विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट्स, अपसाइड साइड माउंटेड एग्जॉस्ट और स्पोक व्हील्स शामिल हैं. फिल्हाल बाइक का एक ही स्पाई शॉट उपलब्ध है लेकिन हम आने वाले समय में हिमालयन 450 के परीक्षण की और झलकियां देखने की उम्मीद करते हैं.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड हिमालयन स्क्रैम 411 हुई लॉन्च, कीमत ₹ 2.03 लाख से शुरू

    नई हिमालयन 450 बाज़ार में 2023 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमतें रु 2.7 से रु 3 लाख के बीच होने की उम्मीद है. लॉन्च होने के बाद, नई हिमालयन 450 केटीएम 390 एडवेंचर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस जैसी एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी. इस समय, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाज़ार में हिमालयन 411 की जगह लेगी या दोनो के एक साथ बेचा जाएगा.

    (तस्वीर: Powerdrift)

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल