carandbike logo

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 लद्दाख में टैस्टिंग के दौरान दिखी, सामने आई नई जानकारी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Himalayan 452 Spied Testing In Ladakh; Exhaust Note Revealed
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे लद्दाख में एक बार फिर परीक्षण के दौरान देखा गया है और इस बार मोटरसाइकिल का एग्ज़ॉस्ट नोट भी साफ़ सुना जा सकता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 27, 2023

हाइलाइट्स

    कई परीक्षण मॉडल देखे जाने और खासियतों के लीक होने के साथ, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के बारे में कुछ चीजें हैं जो हम नहीं जानते हैं. इसे नवंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा और हम तब भी इसकी सवारी करेंगे. अभी के लिए, बहुप्रतीक्षित हिमालयन 452 को एक बार फिर लद्दाख में टैस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस बार हमारे पास स्पष्ट ऑडियो है कि मोटरसाइकिल की आवाज़ कैसी है. हिमालयन 452 का एग्ज़ॉस्ट नोट सुनने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.

     

    यह भी पढ़ें: जल्द आने वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की तकनीकी जानकारी लीक हुईं

    RE Himalayan 450 Edited final

    हिमालयन 452 में 451.65 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा जो 8,000 आरपीएम पर 39.45 बीएचपी की ताकत बनाता है. वर्तमान हिमालयन 6,500 आरपीएम पर 24 बीएचपी की अधिकतम शक्ति बनाता है, जो दर्शाता है कि अगली पीढ़ी के हिमालयन में अधिक गति वाला इंजन होगा. टॉर्क आउटपुट के आंकड़े सामने नहीं आए हैं, हालांकि वे 40-45 एनएम के लगभग  हो सकते हैं. लीक हुए दस्तावेजों में कुल वजन 394 किलोग्राम बताया गया है.

    नई बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल होने की संभावना है. मौजूदा हिमालयन की 5-स्पीड गियरबॉक्स की तुलना में बाइक को 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है, संभवतः स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ दिया गया है.

    RE Himalayan 450 Edited final 2

    मोटरसाइकिल बिल्कुल नए चेसिस पर बनाई जाएगी जिसमें इंजन एक स्ट्रेस्ड मेंबर होगा. पिछला सबफ़्रेम एक बोल्ट-ऑन यूनिट है. मोटरसाइकिल में फुल एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ प्रीमियम पार्ट्स भी हैं जैसे कि फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क सेटअप और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक आदि. अधिकांश ADV की तरह, इसमें आगे की तरफ 21 इंच का पहिया और पीछे की तरफ 19 इंच का पहिया होने की संभावना है. आरई से अपेक्षा करें कि वह स्पोक और अलॉय व्हील के बीच विकल्प देती है.

    Royal Enfield Himalayan 450

    हमें उम्मीद है कि ADV की कीमतें ₹2.8 लाख से ₹3 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on September 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल