carandbike logo

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमतों में हुई रु 4,614 तक की बढ़ोतरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Himalayan Gets A Price Hike Of Up To ₹ 4,614
अन्य रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तरह, हिमालयन भी पहले से महंगी हो गई है. मूल्य वृद्धि 1 जुलाई 2021 से ही लागू हो चुकी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 11, 2021

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन एडवेंचर बाइक की कीमतों में रु 4,614 तक की बढ़ोतरी की है. मूल्य वृद्धि 1 जुलाई, 2021 से लागू हो गई है. बाइक के ग्रेवल ग्रे और मिराज सिल्वर जैसे सिंगल-टोन रंग विकल्पों की कीमत में रु 4,468 की बढ़ोतरी हुई है. वहीं रॉक रेड और लेक ब्लू जैसे ड्यूल-टोन रंग विकल्पों की कीमत में रु 4,543 की बढ़ोतरी की गई है. ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन रंगों की कीमत में सबसे ज़्यादा रु 4,614 की बढ़ोतरी हुई है. मूल्यों में वृद्धि के अलावा, मोटरसाइकिल में और कोई बदलाव नही हुआ है.

    5kfg4j5g

    बाइक के ग्रेनाइट ब्लैक और पाइन ग्रीन रंगों की कीमत में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है.

    रॉयल एनफील्ड हिमालयन को फरवरी 2021 में बड़े बदलावों के साथ पेश किया गया था और उस समय भी कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई थी. बाइक 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन पर चलती है जो 6,500 आरपीएम पर 24.3 बीएचपी और 4,000-4,500 आरपीएम के बीच 32 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन में पहले जैसा 5-स्पीड का गियरबॉक्स लगा है. सस्पेंशन और ब्रेकिंग भी पहले जैसे ही हैं जहां आगे 200 मिमी ट्रैवल के साथ 41 मिमी फॉर्क हैं और पीछे 180 मिमी ट्रैवल के साथ एक मोनोशॉक है.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 के दाम में ₹ 10,048 तक इज़ाफा, तीनों वेरिएंट्स की कीमत बढ़ी

    रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में भारत में कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ मीटिओर 350 और इंटरसेप्टर 650 की कीमतों में भी वृद्धि की है. जहां रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 सुपरनोवा वेरिएंट की कीमत में रु 10,048 की बढ़ोतरी हुई है, वहीं 650 ट्विन्स की कीमत में रु 6,809 रुपये का इज़ाफा किया गया है. हाल ही में कई अन्य दोपहिया निर्माताओं ने भी अपने वाहनों कीमतों में वृद्धि की है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल