रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतों में हुई Rs. 6,809 तक की बढ़ोतरी
हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतों में वृद्धि की है. इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के सभी वेरिएंट/रंग विकल्पों की कीमत में रु 6,809 तक की बढ़ोतरी की गई है. यह तीसरी कीमत वृद्धि है जो मोटरसाइकिलों को 2021 में मिली है. इससे पहले 650 ट्विन्स की कीमतों में जनवरी 2021 और फिर अप्रैल 2021 में बढ़ोतरी हुई थी. कीमतों में वृद्धि के अलावा, मोटरसाइकिलों में कोई और बदलाव नही हुआ है और यह पहले की तरह ही हैं.
इससे पहले 650 ट्विन्स की कीमतों में जनवरी 2021 और फिर अप्रैल 2021 में बढ़ोतरी हुई थी.
इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 दोनों एक जैसे 649 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन पर चलती हैं जो 7,150 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. आगे 110 मिमी ट्रैवल के साथ 41 मिमी फ्रंट फोर्क हैं और पीछे 88 मिमी ट्रैवल के साथ ट्विन कॉइल-ओवर शॉक लगे है. 18 इंच के पहियों और 174 मिमी के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, बाइक का वज़न 202 किलो है. ब्रेकिंग के लिए आगे 320 मिमी डिस्क है और पीछे 240 मिमी डिस्क हैं. बाइक्स को डुअल चैनल ABS मानक रूप से मिलता है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमतों में हुई रु 4,614 तक की बढ़ोतरी
650 ट्विन्स के अलावा, कंपनी ने भारत में मीटिओर 350 रेंज की कीमतों में भी वृद्धि की है. मोटरसाइकिल के तीनों वेरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. जहां सुपरनोवा की कीमत में सबसे बड़ी यानि ₹ 3,146 की बढ़ोतरी हुई है वहीं फायरबॉल और स्टेलर वेरिएंट की कीमतों ₹ 2,927 और ₹ 3,010 की बढ़ोतरी की गई है.