रॉयल एनफील्ड ने लिमिटेड एडिशन हेलमेट की एक ख़ास सीरीज़ लॉन्च की
हाइलाइट्स
अपनी 120वीं वर्षगांठ मनाते हुए, रॉयल एनफील्ड ने लिमिटेड एडिशन हेलमेट की एक विशेष सीरीज़ लॉन्च की है. इसमें 12 डिज़ाइन शामिल हैं जिसमें हर डिज़ाइन कंपनी के पिछले 12 दशकों से प्रेरित है. हर हेलमेट को हाथ से पेंट किया गया है और हर डिजाइन के लिए केवल 120 हेलमेट बनाए गए हैं. ये हेलमेट पिछले 120 वर्षों की कहानियों को फिर से बताते हैं और ग्राहकों के पास अब रॉयल एनफील्ड के इतिहास से एक अध्याय का मालिक बनने का अवसर है.
1901 में ब्रिटेन के रेडडिच कारखाने में शुरुआत के बाद, रॉयल एनफील्ड ने अपनी 120 साल की यात्रा के दौरान क्लासिक मोटरसाइकिलों का निर्माण जारी रखा है और बढ़िया मोटरसाइकिलिंग का अनुभव दिया है. पिछले 120 वर्षों में रॉयल एनफील्ड के सफर को परिभाषित करने वाली हर चीज को हाथ से पेंट किए गए हेलमेट के 12 डिजाइनों में व्यक्त किया गया है. जहां ओपन फेस हेलमेट रु 6,950 में उपलब्ध होंगे वहीं फुल फेस हेलमेट की कीमत रु 8,450 रखी गई है.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने TCX के साथ मिलकर लॉन्च किए नए राइडिंग बूट्स
लॉन्च के बारे में बोलते हुए, पुनीत सूद, नेशनल बिजनेस हेड - नॉर्थ एंड वेस्ट इंडिया और ग्लोबल हेड - अपैरल बिजनेस - रॉयल एनफील्ड ने कहा, "हम समझते हैं कि एक हेलमेट पहली और सही मायने में सबसे महत्वपूर्ण राइडिंग एक्सेसरी है जिसे एक राइडर खरीदता है और गर्व से पहनाता है. पिछले 120 वर्षों की कहानियों को साझा करने के लिए हमारे लिए हेलमेट से बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता था. ये लिमिटेड एडिशन हेलमेट न केवल सवारों की सुरक्षा, आराम और स्टाइल की जरूरतों को पूरा करते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी के राइडर्स और नॉन-राइडर्स को भी आने वाले कई सालों तक अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर कहानियां बनाते रहने के लिए प्रेरित करते हैं."
Last Updated on October 20, 2021