carandbike logo

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 को यूरोप में लॉन्च किया गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Meteor 350 Launched In Europe
भारत में बनी रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की कीमत 4,099 यूरो (लगभग रु 3.66 लाख) रखी गई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 14, 2020

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 कंपनी की सबसे नई मोटरसाइकिल है और अब इसे यूरोप में लॉन्च किया गया है. बाइक के तीनों वेरिएंट्स, फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा को यूरोप में पेश किया गया है. यूके के लिए, Meteor 350 की कीमत 3,749 पाउंड (लगभग रु 3.64 लाख) है. वहीं इटली में इसकी कीमत 4,099 यूरो (₹ 3.66 लाख के आसपास) रखी गई है. मीटिओर 350 को भारत में नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत रु 1.75 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हुई थी. इसे एक नए इंजन और नए डबल क्रैडल फ्रेम के साथ, बिक्कुल नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 को 2 नए रंगों के साथ लॉन्च किया

    a215070o

    भारत में बाइक की शुरुआती कीमत रु 1.75 लाख (एक्स-शोरूम) है.

    मीटिओर 350 ने 1950 के दशक से एक प्रतिष्ठित रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से अपना नाम विरासत में लिया है. बाइक बाज़ार में थंडरबर्ड 350 की जगह लेती है और इसे वैश्विक उत्पाद के रूप में पेश किया गया है. इसलिए अब इसे थाईलैंड के बाद यूरोप में लॉन्च किया गया है, और अमेरिका में भी इसके लॉन्च होने की संभावना है. बाइक का 349 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन 6,100 rpm पर 20.2 bhp और 4,000 rpm पर 27 Nm पीक टॉर्क बनाता है.

    rsgdhg2

    इससे पहले बाइक के थाइलेंड में भी लॉन्च किया गया था.

    यूरोपीय बाजारों में बिक्री पर पेश की गई रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 भारत में बनी होगी और पूरी तरह से निर्मित इकाइ (सीबीयू) के रूप में देश से बाहर जाएगी. फीचर्स के मामले में बाइक को समान फीचर्स मिलने की संभावना है, जिसमें रॉयल एनफील्ड ट्रिपर ऐप भी शामिल है. यह गूगल मैप्स की मदद से बाइक की स्क्रीन पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन दिखाती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल