carandbike logo

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 की कीमतों में Rs. 6,428 की बढ़ोतरी की गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Meteor 350 Prices Increased By ₹ 6,428
रॉयल एनफील्ड ने मीटिओर 350 के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में ₹ 6,428 की बढ़ोतरी की है. इससे पहले जुलाई 2021 में बाइक की कीमते ₹ 10,048 तक बढ़ाई गई थीं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 12, 2021

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड ने एक बार फिर देश में मीटिओर 350 रेंज की कीमतों में बदलाव किया है. यह केवल दो महीनों में दूसरी कीमतों में बढ़ोतरी है क्योंकि ब्रांड ने जुलाई 2021 में मोटरसाइकिल की कीमतों में ₹ 10,048 तक की वृद्धि की थी. तीनों वेरिएंट्स - फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा की कीमतों में ₹ 6,428 का इज़ाफा किया गया है. नई कीमतों के साथ, मीटिओर 350 फायरबॉल की कीमत अब ₹ 198,537 हो गई है, जबकि स्टेलर वेरिएंट की नई कीमत है ₹ 204,527. सबसे महंगे सुपरनोवा की कीमत अब ₹ 214,513 हो गई है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली हैं.

    80ianlbo

    सबसे महंगे सुपरनोवा की कीमत अब ₹ 214,513 हो गई है.

    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 मोटरसाइकिल पिछले साल नवंबर में पहली बार बिक्री पर गई थी. यह चेन्नई स्थित दोपहिया निर्माता का पहला मॉडल है जो बिल्कुल नए जे प्लेटफॉर्म पर बना है. बाइक ने कंपनी के लाइन-अप में थंडरबर्ड 350 की जगह ली है और भारत में लॉन्च होने के बाद से ही यह ब्रांड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

    यह भी पढ़ें: 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत दो महीने में दूसरी बार बढ़ी

    रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 मोटरसाइकिल को बिल्कुल नए 350 cc प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसमें नया इंजन और साथ ही नई चेसिस मिलती है. यह एक 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी और 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, डुअल-चैनल एबीएस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और ऑल-डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मीटिओर 350 के साथ कंपनी ने हिमालयन की कीमतों में भी इज़ाफा किया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल