carandbike logo

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 जल्द हो सकती है लॉन्च, भारत में टैस्टिंग करते हुए दिखी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Scrambler 650 On The Cards; Spied Testing In India
लगभग 4 साल पहले हमने आपको बताया था कि रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 पर काम चल रहा है और अब बाइक के टैस्ट मॉडल को भारतीय सड़कों पर देखा गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 31, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड एक साथ कई नई मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है, जिसमें 350 सीसी मॉडल, हिमालयन 450 और 650 सीसी रेंज में कई नए मॉडल शामिल हैं. हमने 2018 में आपको रॉयल एनफील्ड की 650 सीसी स्क्रैम्बलर की योजनाओं के बारे में बताया और अब चार साल के बाद लाइन, 650 सीसी स्क्रैम्बलर के टैस्ट मॉडल को भारतीय सड़कों पर देखा गया है. परीक्षण मॉडल में पीछे की तरफ एक उठा हुई मडगार्ड, एक गोल टेललाइट, खुला फ्रेम और एक छोटी, रिब्ड सीट देखी जा सकती है.

    Royal

    बाइक में वायर-स्पोक पहिय डुअल स्पोर्ट टायर लगे हैं जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाते हैं.

    स्क्रैम्बलर 650 का किसी भी स्क्रैम्बलर की तरह 2-इन-1 एग्ज़हॉस्ट फिट किया गया है. साथ ही बाइक में वायर-स्पोक पहिय डुअल स्पोर्ट टायर लगे हैं जो इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाते हैं. बाइक का अगला पहिया पिछले पहिये से बड़ा है जैसा कि एक ऑफ-रोड मोटरसाइकिल पर होता है. परीक्षण मॉडल पर अपसाइड डाउन फोर्क भी लगे हैं जिनकी उत्पादन मॉडल में दिए जाने की संभावना है. बाइक में फ्लाईस्क्रीन और ऑक्स लाइट्स भी देखी जा सकती हैं.

    मोटरसाइकिल में कंपनी का 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन मिलने की संभावना है जो लिक्विड-कूल्ड है. यह 47 बीएचपी के साथ 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि मोटरसाइकिल में एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे, हालांकि, यह बहुत अच्छा होगा यदि रॉयल एनफील्ड जरूरत पड़ने पर इनको बंद करने का विकल्प दे.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड ने भारत और वैश्विक स्तर पर अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की टैस्टिंग शुरू की

    बाइक उत्पादन के लिए लगभग तैयार लगती है और हम अगले कुछ महीनों में इसके लॉन्च होने की उम्मीद कर सकते हैं. लॉन्च होने पर बाइक की कीमत रु 4 लाख से कम होने की उम्मीद है.

    सूत्र

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल