रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 3.59 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
गोवा में हाल ही में आयोजित वार्षिक मोटोवर्स इवेंट में सीमित वैरिएंट शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन लॉन्च करने के बाद, रॉयल एनफील्ड ने अब आधिकारिक तौर पर भारत में मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. यह तीन वैरिएंट्स- कस्टम शेड, कस्टम प्रो और कस्टम स्पेशल में उपलब्ध, शॉटगन 650 की कीमतें बेस वैरिएंट के लिए ₹3.59 लाख से शुरू होती हैं, जो सबसे महंगे वैरिएंट के लिए 3.73 लाख (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तक जाती हैं. कंपनी मोटरसाइकिल को चार रंगों- स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे के विकल्प के साथ पेश कर रही है. शॉटगन 650 की बुकिंग 15 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है, इसके बाद मोटरसाइकिल 15 फरवरी से शोरूम पर पहुंच जाएगी. इस बीच, डिलेवरी मार्च से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का रिव्यू: फ्लॉवर नहीं फायर!
सुपर मीटिओर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 ट्विन के बाद शॉटगन 650, 650 ट्विन्स प्लेटफॉर्म पर पेश की जाने वाली चौथी मोटरसाइकिल है. मोटरसाइकिल को सुपर मीटिओर 650 के नीचे रखा गया है, लेकिन इसमें चौड़े फ्लैट वन-पीस हैंडलबार, ब्लैक-आउट पावरट्रेन और एग्जॉस्ट, छोटे फेंडर, सेंटर-सेट फुटपेग और आकर्षक राइडिंग स्टांस के साथ बॉबर जैसा स्टाइल है.
शॉटगन 650 उसी 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती है जो 7250 आरपीएम पर 46.6 बीएचपी की ताकत और 5650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. साइकिल पार्ट्स की बात करें तो मोटरसाइकिल को सामने शोवा अपसाइड-डाउन फोर्क सेटअप और पीछे की तरफ ट्विन शॉक ऑब्जार्बर सस्पेंशन के साथ आती है. ब्रेकिंग डुअल चैनल एबीएस के साथ है और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिये गए हैं. शॉटगन 650 18/17-इंच (फ्रंट/रियर) अलॉय व्हील सेटअप पर चलती है.
Last Updated on January 16, 2024