carandbike logo

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को एक बार फिर टैस्टिंग के दौरान देखा गया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Shotgun 650 Spotted In Near Production Guise
650cc रोडस्टर की कंपनी के कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर के प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने की उम्मीद है, वहीं इंजन को भी उन दोनो बाइक्स से लिया जा सकता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 23, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड कई सेगमेंट्स में एक के बाद एक कई नए मॉडल पेश कर रही है. अब कंपनी की नई बाइक शॉटगन 650 को भारतीय सड़कों पर फिर से देखा गया है और इस बार मॉडल उत्पादन के लिए तैयार लग रहा है. 650cc रोडस्टर की कंपनी के कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर के प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने की उम्मीद है, वहीं इंजन को भी उन दोनो बाइक्स से लिया जा सकता है. 648 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन 650 ट्विन्स में 47 बीएचपी और 52 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, हालांकि इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं. इंजन की 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.

    Shotgun

    बाइक में स्प्लिट सीट डिज़ाइन और रियर फेंडर में लगी एक साधारण गोल टेल-लैंप भी है.

    डिजाइन की बात करें तो शॉटगन 650 रॉयल एनफील्ड के रेट्रो-प्रेरित लुक के साथ एक बड़े टियर-ड्रॉप आकार के पेट्रोल टैंक और गोल हेडलाइट क्लस्टर ले लैस है. बाइक में स्प्लिट सीट डिज़ाइन और रियर फेंडर में लगी एक साधारण गोल टेल-लैंप भी है. वहीं टर्न सिग्नल फेंडर के बेस पर नीचे की ओर लगे हैं. बाइक पर एक सिंगल सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट पॉड भी दिखाई दे रहा है.

    यह भी पढ़ें: रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 का रिव्यू: बनी कंपनी की सबसे सस्ती बाइक

    जबकि कुछ रिपोर्टों ने इस परीक्षण मॉडल को सुपर मीटिओर 650 भी कहा गया है, हालांकि वह बाइक एक क्रूजर हो सकती है जिसे आगे लगे फ़ुटपेग, एक अलग एग्जॉस्ट और ज़्यादा लंबे रियर फेंडर मिल सकते हैं.

    तस्वीर सूत्र

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल