carandbike logo

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर देखी गई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Royal Enfield Shotgun 650 Spotted Testing Once Again
आने वाली पेशकश INT 650, कॉन्टिनेंटल GT 650 और आगामी सुपर मीटिओर 650 के बाद यह कंपनी की चौथी 650 सीसी मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 14, 2022

हाइलाइट्स

    रॉयल एनफील्ड के पास नई मोटरसाइकिलों का एक समूह है, जिनमें से एक शॉटगन 650 है. बाइक को परीक्षण के दौरान एक बार फिर भारतीय सड़कों पर देखा गया है, बाइक को पूरी तरह से ढका हुआ देखा जा सकता है. आने वाली पेशकश INT 650, कॉन्टिनेंटल GT 650 और आगामी सुपर मीटिओर 650 के बाद यह कंपनी की चौथी 650 सीसी मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है. शॉटगन 650 के सिंगल-सीटर बॉबर वेरिएंट होने की उम्मीद है और इसके आगामी सुपर मीटिओर 650 से अधिक प्रीमियम होने की संभावना है. रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल EICMA में शॉटगन 650 कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था.

    यह भी पढ़ें : नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का उत्पादन 1 लाख बाइक्स के पार पहुंचा

    ej361tl

    रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 और आने वाली सुपर मीटिओर 650, दोनों बाइक्स में लगभग एक जैसे पार्ट्स का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि, दोनों बाइक्स के स्टाइल में अंतर देखने को मिलेगा. बाइक में नए रंगो के साथ छोटे फेंडर, एक संशोधित हेडलैम्प काउल और फिर से काम करने वाले पैनल शामिल हैं. सिंगल-सीट बॉबर स्टाइलिंग अपने अधिक समर्पित स्टाइलिंग दृष्टिकोण के साथ विदेशों में भी कई खरीदारों को आकर्षित करेगी.

    यह भी पढ़ें : ऑटो बिक्री जनवरी 2022: रॉयल एनफील्ड ने छुआ अब तक का सबसे ऊंचा मासिक निर्यात आंकड़ा

    इंजन की बात करें तो, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650, 649 सीसी पैरेलल-ट्विन एयर-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है जो 650 ट्विन्स से लिया हुआ होगा. मोटरसाइकिल के पावर के आंकड़े अलग हो सकते हैं लेकिन हमें उम्मीद है की यह 47 बीएचपी और 52 एनएम का पीक टार्क बनाएगा. शॉटगन 650 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकती है.

    mek6qnu4

    शॉटगन 650 की लॉन्चिंग में अभी थोड़ा टाइम है. कंपनी कुछ हफ्तों में स्क्रैम 411 को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसके ब्रोशर हाल ही में ऑनलाइन लीक हुए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि, कंपनी के पास कई लॉन्च की योजना के साथ एक व्यस्त साल है.

     तस्वीर सूत्र : Raj Kumar on YouTube

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल