रॉयल एनफील्ड हल्की और चलाने में आसान मोटरसाइकल पर कर रही काम - रिपोर्ट

हाइलाइट्स
रॉयल एनफील्ड कथित तौर पर आसानी ने इस्तेमाल में आने वाली और हल्की बाइक रेन्ज पर काम कर रही है जिसे पहली बार बाइक चलाने वाले और महिलाओं को लक्ष्य बनाकर तैयार किया जा रहा है, ऐसा एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है. इन नई बाइक्स का वज़न रॉयल एनफील्ड बुलेट, थंडरबर्ड और हिमालयन मॉडल्स से काफी कम होगा और इन्हें रिपोर्ट के अनुसार 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. हालिया रिपोर्ट की मानें तो नई बाइक्स का कोडनेम J1C है और इसे रॉयल एनफील्ड एक्सप्लोरर ब्रांड द्वार बेचा जाएगा.
रिपोर्ट के अनुसार 2020 की पहली तिमाही में नई बाइक्स को लॉन्च किया जाएगाजहां रॉयल एनफील्ड से अबतक आगामी उत्पादों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, वहीं ये समझ में आता है कि बाज़ार में मुकाबला बढ़ जाने से कंपनी बिक्री में काफी पिछड़ गई है और 250-350cc मोटरसाइकल में रॉयल एनफील्ड का दबदबा कम हो गया है क्योंकि बाकी ब्रांड्स ने इतनी ही दमदार स्पोर्ट बाइक्स लॉन्च कर दी हैं. रिपोर्ट के अनुसार J1C का लॉन्च कंपनी की नई प्रोडक्ट लिस्ट का हिस्सा है और कंपनी चाहती है कि 2020 की हर तिमाही में एक नया उत्पाद भारतीय बाज़ार में पेश किया जाए. J1C के बाद बाज़ार में बीएस6 इंजन वाली रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड लॉन्च की जाएगी जिसे विज़ुअल के साथ तकनीकी अपडेट दिए जाएंगे और नए नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : हार्ले-डेविडसन जल्द शुरू करेगी अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकल का उत्पादन
एक्सप्लोरर नाम भी पुराने ज़माने का है, ये 50cc मोटरसाइकल से लिया जा सकता हैफिलहाल जहां J1C के बारे में कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है, वहीं पिछले स्पाय शॉट्स में आगामी रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड का हुलिया ज़रूर दिखा है. ये मोटरसाइकल 19-इंच के अगले और 17-इंच के पिछले व्हील में दिखाई दी है जिससे ये नए और युवा चालकों के लिए बेहतर विकल्प बनी है, इसके अलावा महिलाओं के लिए भी अब इसे चलाना काफी आसान हो जाएगा. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि कंपनी नई बाइक्स को रॉयल एनफील्ड मिटिओर नाम दे सकती है, क्योंकि इंटरसैप्टर की तरह ये शब्द भी कंपनी के इतिहास से जुड़ा हुआ है.
एक्सप्लोरर नाम भी पुराने ज़माने का है लेकिन ये 50cc मोटरसाइकल से लिया जा सकता है जो 3-स्पीड गियरबॉक्स वाले ज़ंडेप टू-स्ट्रोक इंजन पर आधारित है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि 50cc तो नहीं, लेकिन रॉयल एनफील्ड इस नाम को थोड़ी कम दमदार मोटरसाइकल के लिए इस्तेमाल कर सकती है जिसमें संभवतः 200-250cc इंजन शामिल होंगे. कंपनी के इतिहास पर नज़र डालें तो रॉयल एनफील्ड क्रूसैडर और मिनी-बुलेट याद आएंगी जो कंपनी की कम दमदार बाइक्स हुआ करती थीं.
(इकोनॉमिक टाइम्स की जानकारी के साथ)

























































