carandbike logo

सिंपल एनर्जी ने अपने प्लांट में ग्राहकों के लिए सिंपल वन ई-स्कूटर बनाना शुरू किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Simple Energy Commences Roll Out Of Customer Units Of One e-Scooter
कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह 23 मई को सिंपल वन लॉन्च करने की योजना बना रही है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 8, 2023

हाइलाइट्स

    सिंपल एनर्जी ने तमिलनाडु के शूलगिरी में अपने प्लांट में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों के लिए बनाकर तैयार करना शुरू कर दिया है. विजन 1.0 नाम के इस प्लांट का उद्घाटन इसी साल जनवरी में हुआ था और इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख वाहन तक है.

     

    यह भी पढ़ें: सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 मई 2023 को होगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि 

     

    सिंपल ने पहले घोषणा की थी कि वह 23 मई को भारत में वन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड के साथ मूल रूप से 2021 में कीमतों की घोषणा करते हुए कुछ समय हो गया है, जब इसको पहली बार पेश किया गया था. तब से मॉडल को बैटरी पैक सहित कई बदलाव प्राप्त हुए हैं जो इसकी कीमत को प्रभावित कर सकते हैं.

    Simple Energy 1

    सिंपल वन 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है जो इसे 236 किमी तक की रेंज का दावा करता है. पैक को दो बैटरियों में बांटा गया है, फर्शबोर्ड के नीचे एक फिक्स्ड बैटरी और सीट के नीचे दूसरी छोटी डिटैचेबल बैटरी. इसके अतिरिक्त, स्कूटर को दूसरी रिमूवेबल बैटरी के साथ पेश किया जाएगा जो 300 किमी तक की रेंज के दावे के साथ आती है. बैटरी को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 8.5 kW की शक्ति और 72 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करती है.

    Milestone marked! 
    First scooter roll out at Simple Vision 1.0.
    We’re now gearing up for deliveries! 
    More on 23rd May at 2.30pm. #BeTheChange #SimpleOne pic.twitter.com/8jvHhiCH6g

    — Suhas Rajkumar (@suhasrajkumar) May 5, 2023

    कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह ग्राहकों के लिए स्कूटर की डिलेवरी शुरू करने के लिए कमर कस रही है जो लॉन्च के तुरंत बाद शुरू हो सकती है.

     

    Calendar-icon

    Last Updated on May 8, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल