carandbike logo

छठी पीढ़ी की ह्यून्दे वर्ना भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 10.90 लाख से शुरू

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Sixth-Gen Hyundai Verna Launched In India; Prices Start From Rs 10.90 Lakh
ह्यून्दे वर्ना 2023 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, कार कई सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स की पेशकश करती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 21, 2023

हाइलाइट्स

    ह्यून्दे ने अपनी छठी पीढ़ी की वर्ना सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹10.90 लाख से शुरू होकर ₹17.38 लाख (एक्स-शोरूम) तक तय की गई है कंपनी का कहना है कि यह शुरुआती कीमतें हैं. नई वर्ना को डिजाइन और स्टाइलिंग बदलाव के अलावा कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है और इनमें से कई फीचर्स तो सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलते हैं, जैसे हीटेड सीट या लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) आदि.  नई ह्यून्दे वर्ना 7 रंग विकल्पों के अलावा दो डुअल टोन रंगों में उपलब्ध करवाई गई है.

     

    2023 Hyundai Verna 3

    नई ह्यून्दे वर्ना कार का छठी पीढ़ी का मॉडल है

     

    यहां नई वर्ना की कीमतों की पूरी सूची दी गई है

    इंजन/गियरबॉक्सवैरिएंट   
     EXSSXSX(O)
    1.5 पेट्रोल एमटीRs 10.90 लाख₹11.95 लाख₹12.98 लाख₹14.66 लाख
    1.5 पेट्रोल आईवीटी------₹14.23 लाख₹16.19 लाख
    1.5 टर्बो एमटी------₹14.83 लाख₹15.99 लाख
    1.5 टर्बो डीसीटी------₹16.08 लाख₹17.38 लाख

    2023 ह्यून्दे वर्ना को चार वैरिएंट्स - EX, S, SX और SX(O) - और दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. डिजाइन की बात करें तो कार को एक नया रूप मिला है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक तेज, महंगा और स्पोर्टियर नज़र आता है. स्पोर्टी अलॉय व्हील्स के साथ पूर्ण एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी टेललाइट्स जैसे फीचर्स इसे देखने में और भी आकर्षक बना देते हैं. नई वर्ना में 520 लीटर का अच्छा बूट स्पेस भी मिलता है.

     

    2023 Hyundai Verna 2

    वर्ना को चार वैरिएंट्स और दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है.

     

    कैबिन के अंदर का डिज़ाइन भी पूरी तरह से नया है जिसमें सेंट्रल टचस्क्रीन और डैशबोर्ड के ऊपर एक फ्री-स्टैंडिंग पैनल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. खरीदारों को चयनित इंजन के आधार पर कैबिन रंग विकल्पों के दो विकल्प मिलते हैं - एक डुअल-टोन बेज और ब्लैक या लाल हाइलाइट्स (टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट) के साथ एक ऑल-ब्लैक कैबिन है. ह्यून्दे ने 10.25-इंच टचस्क्रीन इन-बिल्ट नेविगेशन, अमेज़न एलेक्सा और गूगल होम सपोर्ट, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक (3 साल की सदस्यता), 12 भाषाओं यूआई सपोर्ट और हिंग्लिश सहित वॉयस कमांड की पेशकश के साथ फीचर्स में कोई कंजूसी नहीं की है. वर्ना में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, वायरलेस फोन चार्जिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल टर्बो), एक सनरूफ, एक पावर्ड ड्राइवर सीट, हीटेड और वेंटिलेटेड आगे की सीटें और बहुत कुछ मिलता है.

     

    2023 Hyundai Verna Interior

    नई वर्ना में सेंट्रल टचस्क्रीन और डैशबोर्ड के ऊपर एक सिंगल फ्री-स्टैंडिंग पैनल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है 

     

    नई वर्ना में लेवल 2 ADAS फंक्शन दिये गए हैं, जिसके चलते यह अब पहले से काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस करवाती है. वर्ना अब सामने से टक्कर की चेतावनी और बचाव (कार, पैदल यात्री, साइकिल और जंक्शन मोड़ सहित) सहायता, ब्लाइंड स्पॉट टक्कर चेतावनी और बचाव सहायता, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ड्राइवर अलर्ट वॉर्निंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्टॉप एंड गो, हाई बीम असिस्ट, लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट आदि की जानकारी देती है. ह्यून्दे का कहना है कि इसके ADAS कार्य बाधाओं का पता लगाने और सुधारात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए ऑनबोर्ड सेंसर, कैमरा और रडार (फ्रंट और रियर) पर आधारित हैं.

     

    2023 Hyundai Verna 1

    वर्ना को दो पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 1.5 लीटर नैचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है 

     

    नई वर्ना में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन या नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है. 1.5 NA पेट्रोल 113 bhp और 143.8 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है और यह 6-स्पीड मैनुअल या CVT (iVT) गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. ह्यून्दे मैनुअल के लिए 18.60 kmpl और CVT के लिए 19.60 kmpl की ARAI-रेटेड माइलेज का दावा कर रही है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इस बीच एक मजबूत इंजन है, जो 158 बीएचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डीसीटी के साथ पेश किया गया है. सेडान के इंजन को आगामी RDE (वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन) नियमों के अनुरूप तैयार किया गया है और ई20 ईंधन के साथ आएंगे, जिसमें (इथेनॉल के 20 प्रतिशत मिश्रण के साथ पेट्रोल) शामिल है. 

     

     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 21, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल