carandbike logo

स्कोडा ने भारत के लिए नई स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान की घोषणा की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Announces New Slavia Compact Sedan For India
स्कोडा स्लाविया का मुकाबला बाजा़र में होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और ह्यून्दे वर्ना जैसी कारों से होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 7, 2021

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज देश में अपनी नई सेडान के नाम की घोषणा की है जिसे स्लाविया कहा जाएगा. स्लाविया को कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में पेश किया जाएगा और यहां इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और ह्यून्दे वर्ना जैसी कारों से होगा. यह भारत 2.0 के तहत कंपनी की दूसरी कार है और यह नाम पूरी तरह से परंपरा और विरासत से भरा हुआ है. कंपनी की स्थापना के एक साल बाद 1896 में, वैक्लेव लॉरिन और वैक्लेव क्लेमेंट ने स्लाविया नाम से अपनी पहली साइकिल बनाई थी और कंपनी के अनुसार कॉम्पैक्ट सेडान, 'भारतीय बाजार में एक नए युग को परिभाषित करने के लिए तैयार होगी.'

    jn50enf

    स्कोडा स्लाविया कॉन्सेप्ट पहली बार जुलाई 2020 में सामने आया था.

    स्कोडा 2022 में नई सेडान लॉन्च करेगी लेकिन हम इस साल के अंत तक भारत में इसका वर्ल्ड प्रीमियर देखेंगे. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, ज़ैक हॉलिस ने कहा, “परंपरा से भरा हुआ, स्लाविया नाम अब एक बार फिर भारतीय बाजार में स्कोडा ब्रांड के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा. स्लाविया बेदाग निर्माण, विश्वसनीयता और ड्राइविंग अनुभव की पेशकश करेगी."

    यह भी पढ़े: 2021 स्कोडा रैपिड मैट एडिशन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 11.99 लाख

    कंपनी की कुशक SUV पहले ही देश में बड़ी सफलता बन चुकी है और इसके लिए अभी तक 10000 से अधिक बुकिंग आ चुकी हैं. स्लाविया भी देश में कंपनी की बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगी. अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान को कौन सा इंजन मिलेगा, लेकिन हम जल्द ही इसके बारे में और जानेंगे. फिल्हाल कंपनी कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में रैपिड की बिक्री करती है जो 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल