भारत में अगले साल 30,000 कारें बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही स्कोडा
हाइलाइट्स
फोक्सवैगन समूह की 2.0 रणनीति भारतीय बाजार के साथ एशियई और लैटिन अमेरिकी बाजारों के लिए भी काफी महत्व रखती है, क्योकि भारत में तैयार होने वाली गांड़ियों का कंपनी निर्यात भी करेगी, जिससे कंपनी की बिक्री में वृद्धि होगी. हमें पहले से यह जानकारी है कि स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया प्रा. लि. की बागडोर स्कोडा ऑटो इंडिया संभाल रही है और आने वाले साल में बिक्री को लेकर कंपनी ने महत्वाकांक्षी योजना बनाई है.
स्कोडा ऑटो इंडिया इस साल लगभग 11,000 यूनिट की बिक्री कर सकता है, लेकिन कंपनी का लक्ष्य 2021 में 30,000 इकाइयों की वार्षिक बिक्री करने का लक्ष्य है, जो अगर हासिल किया जाता है, तो जर्मन ब्रांड के लिए 200 प्रतिशत की वृद्धि होगी. कारएंडबाइक से बात करते हुए कंपनी के सेल, सर्विस और मार्केटिंग निर्देशक (स्कोडा ऑटो इंडिया) ज़ैक हॉलिस ने कहा कि "इस साल हम लगभग 11,000 कारों की बिक्री करेंगे और अगले साल की योजना 30,000 या उससे अधिक पर जाने की है और हमारा लक्ष्य भारत में 100,000 कारों को बेचने का है ".
ये भी पढ़ें : फोक्सवैगन ने भारत में पहली बार की वर्चुअल रेसिंग की शुरुआत
कंपनी की सालाना एक लाख से अधिक इकाइयां बेचने की योजना है लेकिन ब्रांड ने अपनी रणनीति का खुलासा नही किया है. स्कोडा भारत में अपनी डीलरशिप की संख्या 94 से 130 यूनिट जून 2021 तक करने जा रहा है. स्कोडा ने 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Vision IN के कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी Vision IN को एक आकर्षक कीमत के साथ पेश किया जाएगा और यह एसयूवी वैश्विक मानकों को पूरा करेगी. बता दे कि इस एसयूवी का निर्यात भी किया जाएगा. जिससे कंपनी को 2021 तक 30,000 इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी.