carandbike logo

स्कोडा ऑटो इंडिया ने ग्राहकों के लिए नए सर्विस मेंटेनेंस पैकेज निकाले

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Auto India Announces New Service Maintenance Package For Customers
पैकेज रु 29,999 से शुरू होते हैं और ग्राहक 4 साल या 60,000 किमी के लिए सुपरकेयर का लाभ उठा सकते हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 24, 2020

हाइलाइट्स

    स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने 'सर्विस मेंटेनेंस पैकेज' को 'स्कोडा सुपरकेयर' के रूप में नया नाम दिया है. कंपनी ने इसे उन ग्राहकों के लिए पेश किया है जो रखरखाव के साथ-साथ चार साल तक की समय सीमा के लिए नियमित तौर पर कार का ध्यान रखना चाहते हैं. इस पैकेज के तहत, स्कोडा अपने ग्राहकों को स्पेयर पार्ट के दाम और लेबर चार्ज की बढ़ोतरी से सुरक्षित रखेगा. साथ ही दो साल या असीमित किलोमीटर की वारंटी के साथ उचित फिटमेंट की गारंटी भी दी जा रही है. स्कोडा प्रमाणित तकनीशियनों द्वारा ही काम को अंजाम दिया जाएगा और ग्राहक देश भर में किसी भी कंपनी की डीलरशिप काम करवा सकते हैं.

    8bg1u1j8

    पैकेज स्पेयर पार्ट के दाम और लेबर चार्ज की बढ़ोतरी से सुरक्षित रखेगा.  

    रखरखाव पैकेज रु 29,999 से शुरू होता है, और ग्राहक 4 साल या 60,000 किमी के लिए सुपरकेयर का लाभ उठा सकते हैं. वाहन की खरीद की तारीख (या पहली सर्विस, इनमें से जो भी पहले हो) से एक वर्ष की समय सीमा के भीतर वो Standard, Enhanced और Comprehensive के बीच चयन कर सकते हैं. मौजूदा ग्राहक रु 15,777 की शुरुआती कीमत पर 2 साल या 30,000 किमी के लिए सुपरकेयर का लाभ उठा सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा ऑटो इंडिया ने पेश किया डिजिटल बिक्री का नया प्लैटफॉर्म

    ilk70l0g

    मौजूदा ग्राहक रु 15,777 की शुरुआती कीमत पर 2 साल या 30,000 किमी के लिए सुपरकेयर का लाभ उठा सकते हैं.

    Standard पैकेज में रखरखाव में इंजन ऑयल, ऑयल फिल्टर, ड्रेन प्लग, वॉशर, एयर / पराग / फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग, ब्रेक फ्लुइड, वी बेल्ट, हैडलेक्स कपलिंग ऑयल, एटीएफ इत्यादि को शामिल किया गया है. वहीं Enhanced में अगला विंडशील्ड वाइपर, अगला और पिछला ब्रेक पैड और डिस्क जैसे पार्ट शामिल हैं. Comprehensive पैकेज में इन सब के अलावा बैटरी, फ्लाइव्हील, और क्लच असेंबली यानि क्लच प्लेट, प्रेशर प्लेट और रिलीज़ बेयरिंग का मेंटेनेंस की जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल