carandbike logo

स्कोडा इंडिया ने कुशक और स्लाविया 1.5 टीएसआई रेंज में सस्ता एंबिशन वेरिएंट पेश किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda India Expands 1.5 TSI Range To Ambition Due To Its Demand
इस अपडेट से पहले, 1.5 टीएसआई इंजन केवल दोनों कारों के सबसे महंगे स्टाइल ट्रिम के साथ उपलब्ध था.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 29, 2023

हाइलाइट्स

    स्कोडा इंडिया ने अपनी 1.5 टीएसआई रेंज का विस्तार किया है, जो अब कुशक और स्लाविया के एम्बिशन ट्रिम में उपलब्ध होगी. कंपनी ने इसकी वजह ग्राहकों की बढ़ती मांग को बताया है. इससे पहले, 1.5 टीएसआई इंजन केवल दोनों कारों के सबसे महंगे ट्रिम के साथ उपलब्ध था. स्लाविया पर इसकी कीमत मैनुअल के लिए रु 14.94 लाख और ऑटोमैटिक के लिए 16.24 लाख, एक्स-शोरूम है. वहीं कुशक एंबिशन की कीमतें मैनुअल और ऑटोमैटिक के लिए रु 14.99 लाख और रु. 16.79 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) हैं. 
     

    2021 Skoda Kushaq

    ग्राहक अब कारों पर डुअल टोन पेंट विकल्पों को भी चुन सकते हैं. 
     

    इससे पहले, 1.5 टीएसआई इंजन केवल कुशक के मोंटे कार्लो वेरिएंट और स्लाविया के स्टाइल ट्रिम के साथ उपलब्ध था. 1.5 टीएसआई चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 148 बीएचपी और 250 एनएम पीक टार्क पैदा करता है. 1.5 टीएसआई में सेगमेंट में पहली बार दिखी एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी (एसीटी) है जो माइलेज बढ़ाने के लिए दो सिलेंडरों को बंद कर देती है. यह इंजन अब ई20 ईंधन पर भी  चल सकता है. 

     

    cts9g138 skoda slavia 625x300 29 November 21
    कारों पर एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो माइलेज बढ़ाने में मदद करती है.
     

    ग्राहक अब कारों पर डुअल टोन पेंट विकल्पों को भी चुन सकते हैं जो पहले केवल सबसे महंगे वेरिएंट में उपलब्ध था. स्लाविया 1.5 एम्बिशन पर ग्राहक ब्लैक रूफ के साथ क्रिस्टल ब्लू शेड यह सिल्वर रूफ के साथ कार्बन स्टील शेड के बीच चुन सकते हैं. वहीं कुशक 1.5 एम्बिशन के खरीदार ब्लैक रूफ के साथ हनी ऑरेंज शेड और सिल्वर रूफ के साथ कार्बन स्टील रंगों के बीच चुन सकते हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल