carandbike logo

स्कोडा कुशक एक्सप्लोरर पेश हुई, मिला हेड अप डिस्प्ले और मैट पेंट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Kushaq Explorer Unveiled; Gets Head Up Display, Matte Paint
एसयूवी को फिलहाल एक कॉन्सैप्ट रूप में पेश किया गया है लेकिन अगर यह लॉन्च होती है तो इसकी कीमत रु 80 हजार से 1 लाख अधिक हो सकती है.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 29, 2024

हाइलाइट्स

    स्कोडा ने भारत में नया कुशक एक्सप्लोरर पेश किया किया है. कुशक के सबसे महँगे वेरिएंट स्टाइल पर आधारित, वाहन को एक 'ऑफ-रोड रेडी' लुक देने के लिए इसके लुक में कई बदलाव किए गए हैं. विकल्प के रूप में कार में मैट पेंट दिया जा सकता है. एसयूवी को फिलहाल एक कॉन्सैप्ट रूप में पेश किया गया है लेकिन अगर यह लॉन्च होती है तो इसकी कीमत रु 80 हजार से 1 लाख अधिक हो सकती है.

    Foto Jet 2024 02 27 T134643 648

    वाहन को एक 'ऑफ-रोड रेडी' लुक देने के लिए इसके लुक में कई बदलाव किए गए हैं.

     

    कुशक एक्सप्लोरर में ऑफ-रोड टायर, ऑक्स लाइटिंग, टो हुक और रूफ रैक शामिल हैं. अन्य बदलावों में काले अलॉय व्हील के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल भी हैं. कैबिन में बॉडी-कलर डैश इंसर्ट, हेड अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा की पेशकश भी की गई है.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा अगले एक साल में भारत में पेश करेगी अपनी अब तक की सबसे छोटी एसयूवी

    एसयूवी को बाजार में 1.0 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन दोनों के साथ पेश किया जाएगा. एसयूवी के गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होंगे.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल