carandbike logo

स्कोडा कुशक, स्लाविया को मिले नए फीचर्स, स्लाविया मैट एडिशन भी हुआ पेश

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Kushaq, Slavia Get Additional Features; Slavia Matte Edition Announced
स्कोडा इंडिया ने कुशक और स्लाविया के सबसे उंचे वेरिएंट्स को कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है. कंपनी ने स्लाविया के लिमिटेड मैट एडिशन के साथ-साथ दोनों मॉडलों के लिए विशेष कीमतों की भी घोषणा की है जो कुछ समय के लिए लागू होंगी.
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 1, 2023

हाइलाइट्स

    स्कोडा ने कुशक और स्लाविया के टॉप स्टाइल वेरिएंट में नए फीचर्स जोड़े हैं. दोनों मॉडलों में अब इलेक्ट्रिक अगली सीटें, इल्यूमिनेटेड फुटवेल और बूट में एक सबवूफर लगा हुआ है. सबवूफर को छोड़कर बाक़ी फीचर्स कुशक मोंटे कार्लो में भी दिए गए हैं. हालाँकि, स्कोडा ने यह खुलासा नहीं किया है कि नए फीचर्स के बाद कीमतों में कोई बदलाव होगा या नहीं.

    cts9g138 skoda slavia 625x300 29 November 21

    दोनों मॉडलों में अब इलेक्ट्रिक अगली सीटें, इल्यूमिनेटेड फुटवेल और बूट में एक सबवूफर लगा हुआ है.

     

    कंपनी ने कुछ समय के लिए एक नया स्लाविया मैट एडिशन भी पेश किया है. सेडान में मैट-फ़िनिश कार्बन स्टील पेंट स्कीम है जिसमें दरवाज़े के हैंडल और विंग मिरर जैसे हिस्सों पर चमकदार काला रंग हैं. मैट एडिशन 1.0 टीएसआई और 1.5 टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन और मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा. इसकी कीमतें फिलहाल नहीं बताई गई हैं.

    यह भी पढ़ें: भारत के लिए स्कोडा की सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 2024 के अंत में होगी लॉन्च

    कार निर्माता ने अपने दोनों भारत में बने मॉडलों के लिए त्योाहारों के लिए ख़ास क़ीमतों की भी घोषणा की है, जो अब रु 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरु होती है. इससे पहले स्लाविया और कुशक की कीमतें रु 11.39 लाख और रु 11.59 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती थीं.

    Calendar-icon

    Last Updated on October 1, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल