carandbike logo

स्कोडा स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान ने भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Slavia Compact Sedan Makes Its Global Debut In India; Bookings Open
नई स्कोडा स्लाविया की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी 2022 की पहली तिमाही से शुरू होगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 18, 2021

हाइलाइट्स

    बिल्कुल नई स्कोडा स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान ने भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत की है. नई स्लाविया आधिकारिक तौर पर कंपनी के लाइन-अप में रैपिड सेडान की जगह ले रही है और भारत के लिए बने MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाई जाने वाली दूसरी कार है. मॉडल स्कोडा की बड़ी सेडान,  मुख्य रूप से ऑक्टेविया की डिजाइन की याद दिलाता है. कंपनी का कहना है कि नई स्लाविया पहली पीढ़ी की ऑक्टेविया से बड़ी है. यह कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की अन्य सभी कारों की तुलना में भी लंबी और चौड़ी है.

    s71gcqrs

    कार को 3 वेरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया जाएगा.

    कार में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, मल्टी-स्पोक 16-इंच अलॉय व्हील और सी-आकार की एलईडी टेललैंप शामिल हैं. नई स्लाविया को 3 वेरिएंट्स - एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में पेश किया जाएगा. इंजन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.0-लीटर और 1.5-लीटर TSI पेट्रोल शामिल होंगे. स्कोडा स्लाविया के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है और डिलीवरी 2022 की पहली तिमाही में शुरू होगी.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा कुशक की शुरुआती की कीमत में हुई ₹ 29,000 की बढ़ोतरी

    स्लाविया का कैबिन हाल की आई स्कोडा कारों से प्रेरणा लेता है. इनमें गोल ऐसी वेंट्स और डैश पर लिखा कंपनी का नाम शामिल है. कार में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के अलावा नई सिग्नेचर टू-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और पूरी तरह से डिजिटल 8-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी आता है. इसके अलावा हवादार अगली सीटें, वायरलेस चार्जर, ऑटो डे/नाइट शीशे और पिछले एसी वेंट्स भी दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल