carandbike logo

स्कोडा स्लाविया महंगी हुई, नई कीमतें Rs. 10.99 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Skoda Slavia Prices Hiked; New Prices Start At ₹ 10.99 lakh
स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट सेडान की कीमतों में रु 60,000 तक की बढ़ोतरी की गई है कुशाक की तरह अब स्लाविया में भी नई 8.0-इंच की टचस्क्रीन लगी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 3, 2022

हाइलाइट्स

    स्कोडा ने इस महीने से स्लाविया की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान को कुछ महीने पहले 1.0 टीएसआई इंजन और अधिक शक्तिशाली 1.5 टीएसआई इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया था. कार निर्माता ने अब अपनी नई सेडान की कीमतों में रु 60,000 तक की वृद्धि की है. कॉम्पैक्ट सेडान की कीमतें अब ₹ 10.99 लाख से लेकर ₹ 18.39 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच रखी गई हैं.

    6ihq46hc

    1.5 टीएसआई इंजन के साथ स्टाइल वैरिएंट अब पहले से रु 60,000 अधिक महंगा है.

    कार का सबसे सस्ता एम्बिशन 1.0 टीएसआई मॉडल अब ₹ 30,000 महंगा है और इसकी नई कीमत रु 10.99 लाख है. इसी तरह, बीच के एम्बिशन वेरिएंट की कीमतों में भी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों पर रु 30,000 की बढ़ोतरी की गई है, जबकि सबसे ऊंचा 1.0 टीएसआई स्टाइल अब रु 40,000 अधिक महंगा हो गया है. वहीं 1.5 टीएसआई इंजन के साथ स्टाइल वैरिएंट अब पहले से रु 60,000 अधिक महंगा है.

    यह भी पढ़ें: स्कोडा स्लाविया को मिल रही शानदार बुकिंग, इस वैरिएंट की है ज्यादा मांग

    नई कीमतों के अलावा, स्लाविया का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी बदला गया है. स्कोडा ने एम्बिशन वेरिएंट से उपलब्ध 10-इंच टचस्क्रीन को एक नई 8.0-इंच सिस्टम के साथ बदल दिया है. यह अभी भी स्कोडा के कनेक्टेड कार फीचर्स का समर्थन करता है, हालांकि इसे वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले नही मिला है और यह केवल वायर्ड कनेक्शन के रूप में उपलब्ध है. स्कोडा ने पहले कहा था कि 8.0-इंच यूनिट समय पर कार की डिलीवरी करने के लिए आवश्यक था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल