स्कोडा ने जारी की नई जनरेशन फाबिया की झलक, इससे पहले भारत आएगी कुशक
हाइलाइट्स
स्कोडा ने चौथी जनरेशन फाबिया की वैश्विक पेशगी से पहले इसकी झलक जारी कर दी है. कंपनी का कहना है कि मार्च से जून 2021 के बीच नई स्कोडा फाबिया को पेश किया जाएगा. कंपनी द्वारा कार की रूपरेखा की झलक दिखाई गई है जिसकी रूफलाइन से छोटे आकार की कार के नए प्रपोर्शन की जानकरी मिली है. स्कोडा ने पहले ही बता दिया है कि नई कार को फोक्सवैगन ग्रूप के मॉड्युलर ट्रांसवर्स टूलकिट एमक्यूबी-ए0 प्लैटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इस प्लैटफॉर्म के ज़रिए कार में जगह और सपोर्ट को बढ़ाया जा सकता है, वहीं इसे कनेक्टिविटी फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है.
यह पहली बार है स्कोडा फोक्सवैगन ग्रूप के इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी और कंपनी का कहना है कि इस प्लैटफॉर्म की मदद से नई फाबिया अपने पुराने मॉडल से आकार में बड़ी होगी. उदाहरण के लिए बूट स्पेस जो पहले से फाबिया की खूबी है, अब यह 50 लीटर और बढ़ जाएगा. इसका श्रेय कार के बॉडी स्ट्रक्चर को जाता है और नए प्लैटफॉर्म से इसकी सुरक्षा का स्तर और बेहतर हो जाएगा. इसके अलावा चौथी पीढ़ी की स्कोडा फाबिया के साथ कई सारे असिस्टेंस सिस्टम भी दिए जाएंगे जो अमूमन महंगी कारों में देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें : फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट भारत में टैस्टिंग के दौरान बिना स्टिकर के दिखी
जहां तक इंजन की बात है तो नई फाबिया के साथ हालिया पीढ़ी के पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे. स्कोडा ने इसके लिए स्टेट-ऑफ-दी-आर्ट पेट्रोल इंजन को चुना है जो फोक्सवैगन ग्रूप की ईवो इंजन रेन्ज का है और कम इंधन में ज़्यादा माइलेज देता है. नई कार फ्रंट-व्हील ड्राइव होगी जिसके इंजन को कंपनी मैन्युअ के साथ ऑटोमैटिक 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन से लैस करेगी. फिलहाल स्कोडा इंडिया हमारे बाज़ार में नई कुशक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है जिसके बाद स्कोडा रैपिड की जगह लेने वाली कार लॉन्च की जाएगी. हमें आश्चर्य होगा कि इस बीच कंपनी भारत में नई फाबिया को लॉन्च कर दे.
फोटो सोर्स : मोटर1.कॉम