SONY ने विज़न S इलैक्ट्रिक कार शोकेस कर सबको चौंकाया, CES 2020 में हटा पर्दा
हाइलाइट्स
सोनी दुनियाभर की सबसे बड़ी इलैक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनियों में एक है और ये बहुत सारे गैजेट्स बनाती है जिसमें स्मार्टफोन, कैमेरा, स्पीकर्स, इयरफोन, टैबलेट्स, लैपटॉप और बहुत कुछ शामिल है. सोनी ने हमेशा ही कन्ज़्यूमर्स इलैक्ट्रॉनिक्स शो में अपनी दमदार एंट्री दर्ज कराई है और इस बार भी जापान की ये कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही है. सोनी ने 2020 CES में पूरी तरह इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार शोकेस करके सबको चौंकाया है जिसका नाम सोनी विज़न एस है. सोनी विज़न एस एक इलैक्ट्रिक सेडान है जिसे कई इलैक्ट्रॉनिक्स वर्टिकल में सोनी की महारथ दिखाते हुए शोकेस किया गया है.
विज़न एस में सोनी की इमेजिंग और सेंसिंग तकनीक के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेलिकम्यूनिकेशन और क्लाउड तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सोनी विज़न एस कॉन्सेप्ट में सीएमओएस इमेज सेंसर और टीओएफ सेंसर्स को मिलाकर कुल 33 सेंसर्स लगाए गए हैं जिनकी मदद से कार में बैठे हुए और इसके इर्द-गिर्द लोगों और वस्तुओं को ये कार पहचानने और डिटेक्ट करने का काम कर पाती है. सोनी ने इस कॉन्सेप्ट कार में 360 डिग्री रिआलिटी ऑडियो सिस्टम देगा हर सीट के लिए लगाए गए स्पीकर्स के ज़रिए यात्रियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा. सीट्स के सामने पैनोरमिक स्क्रीन लगाया गया है जो इंट्यूटिव यूज़र इंटरफेस के साथ आता है.
ये भी पढ़ें : ह्यूंदैई शुरू करेगी उड़ने वाली कारों का उत्पादन, उबर एयर टैक्सी के लिए होगी इस्तेमाल
सोनी ने कुछ तकनीक बहुत बड़ी निर्माता कंपनियों से भी ली है जिनमें ब्लैकबेरी और बॉश शामिल हैं. सेनी विज़न एस कॉन्सेप्ट इलैक्ट्रिक सेडान का प्लैटफॉर्म मैग्ना से लिया या है जो एक ऑटोमोटिव सप्लायर है. सोनी का कहना है कि इस प्लैटफॉर्म पर कई प्रकार के वाहन बनाए जा सकते हैं जिनमें सेडान्स और एसयूवी शामिल हैं. सोनी ने अबतक इस कार की ज़्यादा जानकारी के साथ तकनीकी डिटेल्स साझा नहीं की हैं. सोनी विज़न एस कंपनी के मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करने की बात को स्पष्ट करने के लिए भी पेश किया गया है.