carandbike logo

सुजुकी जिम्नी का नया एक्सएल हेरिटेज एडिशन हुआ पेश, बनेंगी केवल 500 कारें

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Jimny XL Heritage Edition Unveiled: Limited To 500 Units
लिमिटेड एडिशन जिम्नी एक्सएल हेरिटेज को ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए लॉन्च किया गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 19, 2024

हाइलाइट्स

  • मॉडल 70, 80 और 90 के दशक के वाहन के इतिहास को श्रद्धांजलि देता है
  • इसमें जिम्नी हेरिटेज लुक और एक रेट्रो-प्रेरित बाहरी हिस्सा है
  • कंपनी ने कहा कि सभी 500 कारें पहले ही बिक चुकी हैं

सुजुकी ऑस्ट्रेलिया ने जिम्नी एक्सएल का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है, जिसे जिम्नी एक्सएल हेरिटेज नाम दिया गया है. यह नया एडिशन कार के 70, 80 और 90 के दशक के मॉडलों को श्रद्धांजलि देता है. कार की केवल 500 युनिट ही बनेंगी और कंपनी की मानें तो पेश होने के दो दिनों के अंदर सभी कारें बिक चुकी हैं. पांच दरवाजों वाली जिम्नी भारत में बनाई जाती है और ऑस्ट्रेलिया में निर्यात की जाती है.

Jimny3

जिम्नी एक्सएल हेरिटेज केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.
 

इस स्पेशल एडिशन में ज़्यादातर बाहरी बदलाव हैं जिसमें जिम्नी हेरिटेज डिकैल्स, आगे और पीछे लाल मडफ़्लैप और एक जिम्नी हेरिटेज कार्गो ट्रे शामिल हैं. कार व्हाइट, शिफॉन आइवरी, ब्लूश ब्लैक पर्ल, जंगल ग्रीन और ग्रेनाइट ग्रे मेटालिक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी.
 

यह भी पढ़ें: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु. 6.49 लाख से शुरू
 

फीचर्स के मामले में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग और एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं. ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली जिम्नी में ADAS फीचर्स भी आते हैं. भारतीय मॉडल की तरह कार में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 100 बीएचपी और 130 एनएम बनाता है. 
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल