लॉगिन

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत रु. 6.49 लाख से शुरू

चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट आज भारत में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसे कई बदलावों के साथ पेश किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मई 9, 2024

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • नई स्विफ्ट में 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है
  • चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट को पिछले साल के अंत में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था
  • 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमतें रु. 6.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं

मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट के नए पीढ़ी के मॉडल को रु.6.49 लाख की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसके सबसे महंगे मॉडल की कीमत रु. 9.65 लाख (एक्स-शोरूम) दिल्ली तय की गई है. चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट अपने साथ ढेर सारे बदलावों को लेकर आती है.  यह पिछले साल के अंत में विदेशों में लॉन्च की गई नई पीढ़ी की स्विफ्ट के समान है,  जो एक बिल्कुल नए केबिन और एक नए इंजन के साथ आती है. नई स्विफ्ट अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले मॉडल के रूप में भी पेश की गई है, दावा किया गया है कि 2024 स्विफ्ट मैनुअल में 24.80 किलोमीट/ प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट पर 25.75 किलोमीट/ प्रति लीटर के दमदार माइलेज के साथ आती है.

 

यह भी पढ़ें: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में लॉन्च से पहले साफ-साफ दिखी

New Swift Prices

चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट अपने पिछले मॉडल की तुलना में भविष्यवादी डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल करते हुए अपनी खास पहचान बनाए रखती है. देखने लायक बाहरी बदलावों में बूमरैंग एलईडी डीआरएल, एंग्यूलर हेडलाइट्स, एक बदली हुई ग्रिल और बदला हुए टेल लैंप शामिल हैं. मौजूदा मॉडल के सी-पिलर पर दिये गए दरवाज़े के हैंडल को कारों में मिलने वाले रेग्यूलर हैंडल से बदल दिया गया है.

Swift

चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट में एक नया डैशबोर्ड मिलता है, जो 40 प्लस कनेक्टेड कार फीचर्स के अलावा वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है. इसके अलावा इसमें सेंट्रल एयर वेंट के लिए वर्टिकल स्लैट के साथ-साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है जो स्विचगियर से कंट्रोल किया जाता है. जिससे हैचबैक को एक ताज़ा लुक मिलता है. इसके अलावा, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पारंपरिक रूप से एनालॉग ही रखा गया है.

 

सुरक्षा की बात करें तो नई स्विफ्ट में मानक तौर पर 6 एयरबैग के साथ हिल होल्ड कंट्रोल, ईएसपी, ईबीडी और 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स मानक तौर पर दिये गए हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने स्विफ्ट में 2 नए रंग विकल्प जोड़े हैं, जिससे अब ये 3 डुअल टोन और 6 सिंगल टोन के साथ कुल 9 रंग विकल्पों में उपलब्ध है.

New Suzuki Swift 3

सबसे बड़े बदलावों से एक नई पीढ़ी की स्विफ्ट के इंजन में किया गया है, जहां यह अब नए 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर Z-सीरीज़ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 81.58 बीएचपी की ताकत और 111.7 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 11 ट्रिम्स में 5 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट को विकसित करने में 1,450 करोड़ का निवेश किया है और इसे कंपनी के गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा.
 

 

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें