carandbike logo

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 में बिक्री में 24.3 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Motorcycle India Achieves 24.3 Per Cent Growth In FY 2023
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी कुल 9,38,371 वाहन बेचने में सफल रही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2023

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मार्च 2023 में कुल 97,584 वाहनों की बिक्री की है. इस संख्या में घरेलू बाजार में बेची गई 73,069 इकाइयां शामिल थीं जबकि 24,515 इकाइयों का निर्यात किया गया. कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 9,38,371 वाहनों की बिक्री करने में कामयाब रही, जो पिछले की तुलना में 24.3 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि दिखाता है जब 7,54,938 वाहनों की बिक्री हुई थी.

    Suzuki Katana

    सुजुकी ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक कई शानदार वाहन लॉन्च किए.
     

    देवाशीष हांडा, कार्यकारी उपाध्यक्ष, सेल्स और मार्केटिंग, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, "यह बिक्री में बढ़िया वृद्धि घरेलू और विदेशी बाजारों में सुजुकी के दोपहिया वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाता है. हम अपने सभी प्यारे ग्राहकों, डीलरों और कंपनी के कर्मियों के इस बिक्री गति को बनाए रखने में उनके समर्थन के लिए आभारी हैं."
    सुजुकी ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक कई शानदार वाहन लॉन्च किए, जिसमें 250 सीसी वी-स्ट्रॉम एसएक्स, कटाना सुपरबाइक, जिक्सर 250 सीरीज़, जिक्सर सीरीज़ और एक्सेस 125 के लिए नए रंग शामिल थे. इस दौरान निर्माता ने मर्चेंडाइज कलेक्शन भी पेश किए जो इसकी डीलरशिप पर उपलब्ध हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 2, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल