carandbike logo

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने जिक्सर को नए रंगों में पेश किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Motorcycle India Introduces Gixxer Series In New Colour Schemes
जिक्सर 250 और जिक्सर 155 सीरीज अब सुजुकी के राइड कनेक्ट फीचर के साथ उपलब्ध होगी जो ब्लूटूथ सक्षम डिजिटल कंसोल के साथ आती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 8, 2023

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लिमिटेड (SMIPL), सुजुकी मोटर कार्पोरेशन की दोपहिया सहायक कंपनी ने सुजुकी जिक्सर 250 और जिक्सर सीरीज के लिए नए रंग विकल्प लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपनी फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल, सुजुकी जिक्सर SF 250 को मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 और मैटेलिक सोनिक सिल्वर/मैटेलिक ट्राइटन ब्लू में पेश किया. इसके अलावा, इसका स्ट्रीटफाइटर सिबलिंग, जिक्सर 250 अब मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 में उपलब्ध होगी. जिक्सर सीरीज को मैटेलिक सोनिक सिल्वर/पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में भी पेश किया गया है.

    Gixxer

    जिक्सर 250 और जिक्सर सीरीज अब सुजुकी के राइड कनेक्ट फीचर के साथ उपलब्ध होगी जो ब्लूटूथ सक्षम डिजिटल कंसोल के साथ आती है. एप्लिकेशन आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल जैसे फीचर्स प्रदान करने के लिए मोटरसाइकिल के साथ अपने मोबाइल फोन को सिंक करने देता है. यह एंड्रॉइड और आईओएस फोन दोनों पर काम करता है.

    Gixxer

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्री सातोशी उचिदा ने कहा, “सुजुकी जिक्सर 250 और जिक्सर सीरीज को न केवल भारत में बल्कि हमारे विदेशी बाजारों में भी ग्राहक स्वीकृति मिली है. आज, भारत में निर्मित जिक्सर न केवल घरेलू बाजार में लोकप्रिय है बल्कि दुनिया भर में हमारे निर्यात का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. और अब फरवरी 2023 के इस महीने में हमें प्रेरणा देने वाली नई कलर स्कीम लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। सुज़ुकी की नई जिक्सर सीरीज़ मोटरसाइकिलें अब सुज़ुकी राइड कनेक्ट से लैस होंगी और साथ ही पूरे राइडिंग अनुभव को और बेहतर बनाएंगी. हमारे ग्राहकों का विश्वास और विश्वास हमें अत्यधिक समर्पण के साथ काम करने और गुणवत्ता वाले वाहनों को डिलेवर करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इन मोटरसाइकिलों को मोटरसाइकिल के शौकीनों की जरूरतों और गुप्त अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए अपडेट किया गया है.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल