carandbike logo

सुजुकी एक्सेस 125 को मिला नया डुअल-टोन रंग विकल्प

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Suzuki Motorcycle India Unveils New Dual-Tone Color Option For Suzuki Access 125
नया रंग विकल्प स्कूटर के स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन वेरिएंट्स में उपलब्ध है
author

द्वारा शम्स रजा नकवी

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 7, 2023

हाइलाइट्स

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एक्सेस 125 के लिए एक नए डुअल-टोन पर्ल शाइनिंग बेज / पर्ल मिराज व्हाइट रंग विकल्प पेश है. यह नया रंग केवल सेकूटर के स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है. सुजुकी एक्सेस 125 राइड कनेक्ट एडिशन की कीमत रु. 90,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक वेरिएंट डुअल-टोन कलर विकल्प के साथ रु 85,300 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर उपलब्ध है. 

    image 1000x600 4 7

    वाहन में इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच है जिससे बेहतर माइलेज मिलता है. 


    सुजुकी एक्सेस 125 राइड कनेक्ट एडिशन ब्लूटूथ डिजिटल कंसोल के साथ आता है जिससे वाहन और सवार के स्मार्टफोन के बीच कनेक्टिविटी बन जाती है. फीचर्स में टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट शामिल हैं. इसके अलावा, राइडर्स को मिस्ड कॉल और एसएमएस की सूचना भी मिलती है. साथ ही राइडर्स अपने फोन की बैटरी के स्तर पर भी नजर रख सकते हैं और अपने आगमन के समय का अनुमान लगा सकते हैं.
    यह भी पढ़ें: सुजुकी इंडिया ने 50 लाख एक्सेस 125 स्कूटर बनाने का आंकड़ा छुआ 
    स्कूटर के अन्य फीचर्स में क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल रिफिलिंग कैप, चमकदार एलईडी हेडलैंप और एलईडी पोजिशन लाइट शामिल हैं. वाहन में इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच है जिससे बेहतर माइलेज मिलता है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on August 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल