टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को परीक्षण के दौरान देखा गया, मिले कई बदलाव
हाइलाइट्स
टाटा की 5-सीटों वाली एसयूवी हैरियर को आने वाले महीनों में बड़ा बदलाव मिलने वाला है. नए मॉडल की कुछ जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जो मॉडल में हुए बदलावों की एक झलक देती हैं. कार की डिज़ाइन 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाई गई हैरियर ईवी के जैसी दिखती है. परीक्षण की जा रही कार में नई ग्रिल डिज़ाइन के साथ बदला हुआ बम्पर भी दिख रहा है. कार की स्प्लिट हेडलैम्प डिज़ाइन बरकरार रखा गया है.
नई डिज़ाइन को टाटा की अन्य एसयूवी पर भी देखा जा सकता है जिसमें नई पीढ़ी की नेक्सॉन भी शामिल है. साइड की बात करें तो कार में नए अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं जबकि टेल-लाइट में मामूली बदलाव होने की संभावना है.
कैबिन की बात करें तो हैरियर फेसलिफ्ट में पहले से बड़ी टचस्क्रीन और नया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिलेगा है जिसे हाल ही में एसयूवी पर देखा गया है. पहले की तरह डैशबोर्ड पर फॉ वुड फिनिश है जबकि टेस्ट कार में सीटों को भूरे रंग का चमड़ा लगा है.
यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने 5 लाख नेक्सॉन बनाने का आंकड़ा पार किया
कार का 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन पहले की तरह ही रहना वाला है. यह 168 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसे छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. टाटा पहली बार कार पर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है.
Last Updated on April 16, 2023