carandbike logo

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को परीक्षण के दौरान देखा गया, मिले कई बदलाव

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Harrier Facelift Spied Testing; Previews Interior And Exterior Updates
परीक्षण की जा रही कार में नई ग्रिल डिज़ाइन के साथ बदला हुआ बम्पर भी दिखता है. कार की स्प्लिट हेडलैम्प डिज़ाइन बरकरार रखा गया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 16, 2023

हाइलाइट्स

    टाटा की 5-सीटों वाली एसयूवी हैरियर को आने वाले महीनों में बड़ा बदलाव मिलने वाला है. नए मॉडल की कुछ जासूसी तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जो मॉडल में हुए बदलावों की एक झलक देती हैं. कार की डिज़ाइन 2023 ऑटो एक्सपो में दिखाई गई हैरियर ईवी के जैसी दिखती है. परीक्षण की जा रही कार में नई ग्रिल डिज़ाइन के साथ बदला हुआ बम्पर भी दिख रहा है. कार की स्प्लिट हेडलैम्प डिज़ाइन बरकरार रखा गया है.

    gaadiwaadi 4


    नई डिज़ाइन को टाटा की अन्य एसयूवी पर भी देखा जा सकता है जिसमें नई पीढ़ी की नेक्सॉन भी शामिल है. साइड की बात करें तो कार में नए अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं जबकि टेल-लाइट में मामूली बदलाव होने की संभावना है.
    कैबिन की बात करें तो हैरियर फेसलिफ्ट में पहले से बड़ी टचस्क्रीन और नया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल मिलेगा है जिसे हाल ही में एसयूवी पर देखा गया है. पहले की तरह डैशबोर्ड पर फॉ वुड फिनिश है जबकि टेस्ट कार में सीटों को भूरे रंग का चमड़ा लगा है.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने 5 लाख नेक्सॉन बनाने का आंकड़ा पार किया
    कार का 2.0-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन पहले की तरह ही रहना वाला है. यह 168 बीएचपी और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाता है और इसे छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है. टाटा पहली बार कार पर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है. 

     

    तस्वीर सूत्र

    Calendar-icon

    Last Updated on April 16, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल