carandbike logo

टाटा हैरियर XMS वैरिएंट हुआ लॉन्च, कीमतें Rs. 17.20 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Harrier XMS Launched In India; Prices Start From Rs 17.20 lakh
नए वैरिएंट में कुछ अन्य विशेषताओं के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ जोड़ी गई है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 19, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अपने हैरियर लाइन-अप में एक नया XMS वैरिएंट जोड़ा है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. नए XMS वैरिएंट की कीमत रु.17.20 लाख (एक्स-शोरूम) है, इसे मौजूदा XM और XT वेरिएंट के बीच रखा गया है. नए वैरिएंट की कीमत नियमित XM वैरिएंट की तुलना में लगभग रु. 1.10 लाख अधिक है, हालांकि, इसकी तुलना में नए वैरिएंट को अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है.

    यह भी पढ़ें: टाटा टियागो का इलेक्ट्रिक अवतार जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने पुष्टि की

    फीचर्स की बात करें तो, XMS में सबसे बड़ा बदलाव पैनोरमिक सनरूफ का है. नया वेरिएंट अब टाटा एसयूवी का सबसे किफायती पैनोरमिक सनरूफ से लैस वेरिएंट है. इसके अलावा इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन अब एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है, जबकि ऑडियो सिस्टम को अब 6 की जगह 8 स्पीकर देने के लिए तैयार किया गया है.

    03apgulsनया XMS वैरिएंट एक पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिवर्स कैमरा और बहुत कुछ जोड़ता है

    ऑटो हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर के साथ फीचर्स की सूची में एक रिवर्स कैमरा भी जोड़ा गया है. अन्य फीचर्स को मानक XM वैरिएंट से ले जाया गया है.

    टाटा ने इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है और यह उसी 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आती है 168 बीएचपी ताकत देता है. गियरबॉक्स की बात करें तो खरीदार 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक में से एक विकल्प चुन सकते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल