carandbike logo

भारत में अब नहीं खरीद सकेंगे टाटा की आईकॉनिक कार इंडिका, बंद हुआ प्रोडक्शन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Indica Production Comes To An End
20 साल के अंतराल में टाटा इंडिका की लाखों यूनिट बेची गईं और इसे भारत में काफी पसंद भी किया गया. टैप कर जानें किस कार ने घेर लिया इंडिका का बाज़ार?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 25, 2018

हाइलाइट्स

    टाटा ने 2018 में पहली बार बेहद पसंद की गई टाटा इंडिका भारत में लॉन्च की थी और यहीं से टाटा ने पैसेंजर कार सैगमेंट में एंट्री भी की थी. इंडिका के बाज़ार में आ जाने से पहले तक टाटा को दमदार कमर्शियल वाहन बनाने के लिए जाना जाता था और इंडिका के आ जानें के बाद टाटा के वाहन लाइन अप में एक बेहद खास पन्ना भी जुड़ा था. 20 साल के अंतराल में टाटा इंडिका की लाखों यूनिट बेची गईं और इसे भारत में काफी पसंद भी किया गया और इसी दौरान समय-समय पर इंडिका को अपडेट करके नए वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया. इनमें टाटा इंडिका वी2, बाद में टर्बो और इसके पश्च्यात बड़ा फेसलिफ्ट इंडिका को दिया गया. लेकिन अब पुराना समय नहीं रहा और टाटा की ही टिआगो ने इंडिका का पूरा बाज़ार अपने नाम कर लिया है.
     
    tata indica
    20 साल के अंतराल में टाटा इंडिका की लाखों यूनिट बेची गईं
     
    लंबे आइकॉनिक सफर के बाद अब टाटा मोटर्स ने अखिरकार इंडिका के उत्पादन पर रोक लगा दी है. इतनी लोकप्रिय कार की दुर्दशा इसी से समझ सकते हैं कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में सिर्फ 2583 यूनिट इंडिका बेची गईं. टाटा ने 1998 में आयोजित जेनेवा मोटर शो में इस कार को लॉन्च किया था और कुछ ही समय में यह कार भारत में बहुत पसंद की जाने लगी. यहां तक कि लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही कंपनी ने इंडिका के लिए 1.15 लाख बुकिंग हासिल कर ली थी. 2008 में टाटा मोटर्स ने इंडिका विस्टा लॉन्च की जो दिखने में ज़्यादातर पुरानी इंडिका जैसी ही थी लेकिन इसके फीचर्स में काफी बदलाव किए ग थे.

    ये भी पढ़ें : टाटा ने इंडियन आर्मी के लिए शुरू की सफारी स्टॉर्म की डिलिवरी, जानें कितनी खास है SUV
     
    जहां टाटा इंडिका विस्टा ऐ बिल्कुल नई कार थी, यह इंडिका नाम से ही बेची गई और इंडिका नाम के पीछे करी वजह ये भी हो सकती है कि कंपनी पुरानी इंडिका जैसा कुछ टक्कर में नहीं ला पाई और ग्राहकों ने इस कार को पुराने माफडल में ही देखना पसंद किया. इंडिका के अलावा इंडिगो कॉम्पैक्ट सिडान भी काफी पसंद की जाती थी लेकिन वित्तीय वर्ष 2017-18 में बिक्री देखें तो 1756 यूनिट के साथ इंडिगो ईसीएस की स्थिति भी दयनीय सी हो गई है. टाटा मोटर्स ने इस वित्तीय वर्ष में सबसे बड़ा मुनाफा 22 प्रतिशत दर्ज किया है और पिछले साल 1.53 लाख यूनिट कारों के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में टाटा मोटर्स ने 1.87 लाख यूनिट कारें बेची हैं. इस आंकड़े में सबसे बड़ा योगदान टाटा टिआगो, टिगोर और नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नैक्सन का है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल