carandbike logo

टाटा ने लॉन्च की Rs. 4.53 लाख कीमत वाली स्पेशल एडिशन कार, जानें कितनी स्पेशल है विज़

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Launches Tiago Wizz Limited Edition Prices Start At Rs 4 52 Lakh
टाटा ने त्योहारों का सीज़न आते ही भारत में अपनी अपडेटेड कार स्पेशल एडिशन टिआगो विज़ के नाम से लॉन्च की है. टाटा ने दिल्ली में इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 4.52 लाख रुपए रखी है, वहीं डीजल वेरिएंट के लिए आपको 5.30 लाख रुपए चुकाने होंगे. जानें कंपनी ने किन बदलावों के साथ लॉन्च की टिआगो विज़?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 12, 2017

हाइलाइट्स

  • टाटा ने हल्के बदलावों के साथ स्पेशल एडिशन टिआगो विज़ लॉन्च की
  • कार के पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 4.53 लाख रुपए है
  • डीजल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5.30 लाख रुपए रखी गई है
टाटा मोटर्स ने त्योहारों का सीज़न आते ही अपनी कार टिआगो को स्पेशल एडिशन में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को टिआगो विज़ का नाम दिया है. टाटा टिआगो भारत में बहुत लोकप्रिय हैचबैक है. कंपनी ने भले ही इस कार को लिमिटेड एडिशन बताकर बाजार में उतारा है, लेकिन कार का हुलिया देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने टिआगो के साथ एक्सेसरीज़ किट दिया है जिससे इसका लुक स्पोर्टी हो गया है. टाटा ने दिल्ली में इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 4.52 लाख रुपए रखी है, वहीं डीजल वेरिएंट के लिए आपको 5.30 लाख रुपए चुकाने होंगे. ऐसे में ग्राहक ज्यादा फीचर्स और कम कीमत देखकर इस कार में दिलचस्पी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 11 सितंबर से ₹ 11,000 में बुक कर सकेंगे TATA की SUV नैक्सन
 
जैसा कि हमने पहले बताया कि टाटा मोटर्स ने इस कार को कुछ हल्के अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है. इससे ये कार स्पोर्टी लुक में आ गई है. कंपनी ने कार में आकर्षक रूफ के साथ बैरी-रैड कलर की ग्रिल लगाई है. टिआगो विज़ में डुअल-टोन इंटीरियर दिया गया है जो पिआनो ब्लैक फिनिश और स्पोर्टी रैड कलर में आया है. कार में नए पैटर्न का सीट फैब्रिक भी लगाया गया है. ये सब चीजें इस कार को पहले से ज्यादा स्टाइइलिश और स्पोर्टी लुक देती हैं.

ये भी पढ़ें : 'दंगल' वाली महिला पहलवान 'गीता फोगाट' ने खरीदी रेंज रोवर इवोक, जानें कितनी खास है SUV
 
कंपनी ने इस कार में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है और कार 1.2-लीटर के पेट्रोल और 1.05-लीटर के डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारी गई है. टाटा की यह कार लॉन्च होने के बाद भारत में काफी पॉपुलर हो चुकी है और कंपनी ने हाल ही में इस कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किया है. टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल बिज़नेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारेक ने बताया कि, “टाटा टिआगो विज़ लिमिटेड एडिशन के साथ हम इस कार की सक्सेस और त्योहारों के सीज़न को सेलिब्रेट करना चाहते हैं. टाटा टिआगो हमारे लिए गेम चेंजर बनकर आई थी और महीने दर महीने कंपनी की ग्रोथ में इस कार का बड़ा योगदान है.”
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल