carandbike logo

1 अप्रैल से महंगे हो जाएंगे टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors To Increase Commercial Vehicle Prices By Up to 5 % From 1st April
टाटा मोटर्स का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी नए बीएस6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों में बदलाव करने का एक परिणाम है जो अगले महीने से लागू होगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 21, 2023

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2023 से अपने कमर्शियल वाहन (सीवी) की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी, कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में घोषणा की है. मूल्य वृद्धि वाहन निर्माता द्वारा अपनी सीवी रेंज को नए बीएस6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों में बदलाव करने का एक परिणाम है जो अगले महीने से लागू होगा. वाहन निर्माता ने हाल ही में अपनी पैसेंजर वाहन रेंज को भी बदला है.

     

    बयान में कहा गया है, "जैसा कि टाटा मोटर्स इन मानकों को पूरा करने के लिए अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो में बदलाव कर रहा है, ग्राहक और बेड़े के मालिक अधिक साफ, हरित और तकनीकी रूप से बेहतर वाहनों की उम्मीद कर सकते हैं जो बेहतर लाभ और स्वामित्व की कुल लागत कम करते हैं."

     

    tata cv 827x500

    बढ़ी हुई कीमतें कंपनी के सभी मॉडलों पर लागू होंगी

     

    टाटा मोटर्स ने आगे कहा कि मूल्य वृद्धि पूरे कमर्शियल वाहन लाइनअप पर लागू होगी, जिसकी सटीक राशि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी. कमर्शियल वाहनों के लिए घोषणा वाहन निर्माता द्वारा बीएस 6 चरण 2 उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए अपने यात्री वाहनों को बदलाव करने के कुछ दिनों बाद आई है. 

     

    अन्य कमर्शियल वाहन वाली कंपनियों के भी तय समय सीमा से पहले जल्द ही बदलाव करने की उम्मीद है, वाहन निर्माता पहले से ही बदलाव के साथ सक्रिय रहे हैं, तदनुसार डीलर इन्वेंट्री को सीमित कर रहे हैं.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 21, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल