carandbike logo

टाटा मोटर्स अंतिम मील तक सामान पहुंचाने वाले इलेक्ट्रिक वाहन पर कर रही काम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Motors Working On Electric Vehicle Solution For Last Mile Cargo Segment
कंपनी का मानना है कि शहरों के भीतर अंतिम सड़क तक पहुंचने के लिए माल पहुंचाने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक करना अगली सफलता हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 15, 2021

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स भारतीय ऑटो इंडस्ट्री की उन चुनिंदा कंपनियों में एक है जिन्होंने इलेक्ट्रिक यातायात की जगह में सफलता से प्रवेश कर लिया है. कंपनी भारत में नैक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी जैसी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारें बेचती हैं, और इस समय कंपनी का पूरा ध्यान मालवाहक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेगमेंट को इलेक्ट्रिक बनाने पर है. यहां तक कि कई राज्य परिवहन विभाग कंपनी की इलेक्ट्रिक बसों को पहले ही अपने बेड़े में शामिल कर चुके हैं. अब कंपनी का मानना है कि शहरों के भीतर अंतिम सड़क तक पहुंचने के लिए माल पहुंचाने वाले वाहनों को इलेक्ट्रिक करना अगली सफलता हो सकती है.

    2dsumujsकई राज्य परिवहन विभाग कंपनी की इलेक्ट्रिक बसों को पहले ही अपने बेड़े में शामिल कर चुके हैं

    टाटा मोटर्स कुछ समय से शहरी रास्तों के लिए हल्के मालवाहक इलेक्ट्रिक वाहन पर काम कर रही है. पिछले साल 2020 ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहन पेश किया था जो कंपनी के ट्रक की अल्ट्रा रेन्ज का हिस्सा है. कंपनी का विश्वास है कि अल्ट्रा टी.7 इलेक्ट्रिक ट्रक शहरों में सामान लाने ले जाने के लिए सटीक है और इस सभी व्यापारों के हिसाब से तेज़ी से माल पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है. हालांकि अबतक कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि अल्ट्रा टी.7 को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा.

    ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार का मॉल, अस्पताल, दफ्तरों पर EV पार्किंग के लिए 5% जगह का आदेश : रिपोर्ट

    6feknomgकंपनी का विश्वास है कि अल्ट्रा टी.7 इलेक्ट्रिक ट्रक शहरों में सामान लाने ले जाने के लिए सटीक है

    2020 ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने जो मॉडल शोकेस किया था, वह 62.5 किलोवाट बैटरी के साथ आता है. जिससे यह इलेक्ट्रिक मोटर वाहन को कुल 220 किवा या 295 बीएचपी ताकत देती है और 2800 एनएम का दमदार पीक टॉर्क पहियों तक पहुंचता है. कंपनी का दावा है कि इस मॉडल की अधिकतम रफ्तार 80 किमी/घंटा है और एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 100 किमी तक चलाया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक ट्रक का कुल भार 8,750 किग्रा है और यह 4,935 किग्रा तक भार उठा सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टाटा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल