टाटा नैक्सॉन XM(S) वेरिएंट इलैक्ट्रिक सनरूफ के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
हाइलाइट्स
टाटा मोटर्स ने नैक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का नया XM(S) वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. नया वेरिएंट इलैक्ट्रिक सनरूफ के साथ आया है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत रु 8.36 लाख रखी गई है जिससे सैगमेंट में इस फीचर के साथ आने वाली ये सबसे किफायती कार बन गई है. टाटा नैक्सॉन XM(S) वेरिएंट को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में पेश किया गया है जिसके साथ मैन्युअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं. XMA(S) AMT वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत रु 10.30 लाख रखी गई है. इससे पहले कंपनी ने ये फीचर सिर्फ एक्सज़ैड प्लस (S) और एक्सज़ैडए प्लस (S) वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया था.
इलैक्ट्रिक सनरूफ के अलावा टाटा मोटर्स ने XM(S) के साथ ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए हैं. नए वेरिएंट के साथ XM वाले कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इलैक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, अगले हिस्से में दो एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई ड्राइव मोड्स शामिल हैं. कार को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवेट्रॉन पेट्रोल इंजन मिला है जो 118 बीएचपी पावर और 170 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है, वहीं 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवेटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है जो 108 बीएचपी पावर और 260 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ओर 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ आते हैं.
ये भी पढ़ें : नए अंदाज़ में पेश किए जाएंगे टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहन
टाटा मोटर्स की पैसेंजर वाहन यूनिट के मार्केटिंग हैड, विवेक श्रीवत्स ने कहा कि, “नैक्सॉन टाटा मोटर्स के लिए हमेशा गौरव का प्रोडक्ट रहा है. 2018 में मिली ग्लोबल एनसीएपी की 5-स्टार रेटिंग से सुरक्षा के मामले में भी ये बाकी वाहनों के लिए पहचान सी बन गई है. कार की डिज़ाइन और ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए इसे इंडस्ट्री के साथ मीडिया और ग्राहकों ने भी काफी सराहा है. ग्राहकों को हमेशा कुछ नया उपलब्ध कराने के वादे को आगे ले जाते हुए हमने बाज़ार में नैक्सॉन XM(S) उतारा है. ये नया मॉडल ग्राहकों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए नए और आधुनिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है.”