carandbike logo

टाटा सफारी के इन वेरियंट्स में मिलेगा वेंटिलेटेड सीटों का विकल्प

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata Safari Top Spec Variants Now Come With Ventilated Seats
टाटा सफारी अब XZ+ और XZA+ वेरिएंट में 6 और 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में वेंटिलेटेड सीटों के साथ पेश की जा रही है. यह फीचर पहले सिर्फ एसयूवी के गोल्ड और डार्क एडिशन तक ही सीमित था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 29, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने घोषणा की कि सफारी एसयूवी अब नए फीचर्स के साथ आएगी. कंपनी ने सफारी एसयूवी की पहली और दूसरी पंक्तियों में वेंटिलेटेड सीटें पेश की हैं. हालांकि, यह फीचर निश्चित रूप से पूरी रेंज में उपलब्ध नहीं है, लेकिन केवल XZ+ और XZA+ दोनों के 6 और 7 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध हैं. दूसरी पंक्ति में बैठने वाले यात्रियों को वेंटिलेटेड सीटें केवल 6-सीटर विकल्प के साथ ही उपलब्ध होंगी. गौरतलब है कि, 2021 टाटा सफारी को 8 वेरिएंट XE, XM, XT, XT+, XTA+, XZ, XZ+ और XZ+ एडवेंचर पर्सोना में पेश किया गया है, साथ ही यह चार ऑटोमैटिक ट्रिम्स- XMA, XZA, XZA+ और XZA+ एडवेंचर पर्सोना में भी आती है. हाल ही में कंपनी ने सफारी का गोल्ड और डार्क एडिशन भी लॉन्च किया था और हमने आपको इसके बारे में पहले ही बताया था.

    1vmiascs
    टाटा सफारी में वेंटिलेटेड सीटों का विकल्प बेहतर आराम के लिए अब दो और मॉडलों पर मिलता है 

    सफारी के XZ+ वेरिएंट की कीमत 20.64 लाख रुपये है जबकि XZA+ की कीमत 21.94 लाख रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक किसी भी प्रकार के मूल्य संशोधन की घोषणा नहीं की है. इस बारे में जब हमने टाटा मोटर्स से पूछा कि क्या नया फीचर जोड़ने के चलते कार की कीमत में कोई बदलाव किया गया है, तो हमें कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.

    यह भी पढ़े : टाटा सफारी डार्क एडिशन हुआ लॉन्च, कीमतें ₹ 19.05 लाख से शुरू 

    हालांकि, कार में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है और सफारी केवल डीजल इंजन के साथ भी आती है. इंजन की बात करें को बिल्कुल-नई टाटा सफारी में वही क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो हैरियर को भी पावर देता है. इसे समान 168 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पैदा करने वाला इंजन मिलता है, एसयूवी एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ वैकल्पिक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आती है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल