carandbike logo

टाटा मोटर्स अप्रैल 2024 से अपने साणंद प्लांट से इलेक्ट्रिक कारें बनाकर पेश करेगा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Tata To Roll Out EVs From Sanand Plant From April 2024
उम्मीद है कि साल 2024 के अंत तक कर्व और हैरियर ईवी को पेश किया जाएगा.
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 24, 2024

हाइलाइट्स

    गुजरात के साणंद में स्थित पूर्व फोर्ड इंडिया प्लांट पर वाहन निर्माण शुरू करने के बाद, टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कारों को अप्रैल 2024 से लॉन्च करेगा. कार निर्माता ने हाल ही में साणंद में उपस्थित नए टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लांट से पेट्रोल-डीज़ल नेक्सॉन के पहली खेप को बनाना शुरू किया था.

     

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स 1 फरवरी 2024 से अपनी पूरी रेंज की कीमतें बढ़ाएगी

     

    पीटीआई से बातचीत में, शैलेश चंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर वाहन और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एमडी ने कहा कि "कंपनी अपने नए प्लांट से नेक्सॉन इलेक्ट्रिक भी अप्रैल 2024 से लॉन्च करेगी. यह इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी इस प्लांट से लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. नए प्लांट की वाहन बनाने की क्षमता 3 लाख होगी, जिसे 4.2 लाख कारों तक बढ़ाया जा सकता है.

    Tata Nexon EV

    नेक्सॉन ईवी फोर्ड इंडिया के पूर्व प्लांट से निकलने वाला पहला इलेक्ट्रिक वाहन होगा

     

    चंद्रा ने कर्व और हैरियर ईवी के लॉन्च के बारे में जानकारी भी दी, जिन्हें पिछले वर्ष के ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था. चंद्रा ने कहा कि कर्व ईवी 2024 की तीसरी तिमाही में भारत में लॉन्च होगी, जबकि हैरियर ईवी की उम्मीद है कि उसे उसके बाद की तिमाही में लॉंच करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने हैरियर ईवी के साथ ही इंटरनल कंबस्शन इंजन कर्व एसयूवी को पेश करने की योजना बनाई है.

    tn4ruqg8 tata curvv ev 625x300 06 April 22

    टाटा का कहना है कि कर्व ईवी को 2024 की तीसरी तिमाही तक लॉन्च किया जाएगा

     

    टाटा पंच ईवी के लॉन्च पर, कार निर्माता ने पुष्टि की थी कि उसका इरादा है कि वह 2025 तक न्यू Acti-ev प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित भारत में पांच ईवी लॉन्च करेगी. पंच ईवी नए प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित पहला मॉडल है, जिसके बाद कर्व ईवी, हैरियर ईवी, सिएरा ईवी और अल्ट्रोज ईव भी आएंगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल