इलेक्ट्रिक कारें बनाने वाली टेस्ला गुजरात में शुरू कर सकती है कामकाज - रिपोर्ट
हाइलाइट्स
इलेक्ट्रिक कारों के लिया दुनियाभर में छा चुकी अमेरिकी कार निर्माता टेस्ला ने भारत में एंट्री करने की बात साफ कर दी है जो टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड ऐनर्जी प्रा. लि. नाम से बेंगलुरु अपना कामकाज शुरू करेगी. लेकिन ईटी ऑटो की रिपोर्ट में अब सामने आया है कि ईवी निर्माता के लिए गुजरात में दमदार व्यवस्था की गई है. पहले मिली जानकारी में सामने आया था कि टेस्ला भारत के 5 राज्यों से बातचीत कर रही है जिसमें गुजरात भी शामिल था. कंपनी जल्द भारत में अपना बेस तैयार करके काम शुरू करने का मन बना चुकी है. कुछ दिन पहले ही कर्नाटक सरकार द्वारा बेंगलुरु के नज़दीक तुमकुर में टेस्ला को जगह की बात सामने आई थी.
गुजरात वैश्विक ऑटोमोबाइल मैन्युफैचरर्स के पसंदीदा राज्य के रूप में सामने आया है, खासतौर पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए. इसी बात को लेकर यह राज्य पूरी कोशिश कर रहा है कि टेस्ला अपना कामकाज यहीं शुरू करे. मुख्यमंत्री कार्यालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और उद्योग और खनन विभाग के इन चार्ज एसीएस, मनोज दास ने ईटी ऑटो से कहा कि, “गुजरात सरकार की इस बारे में टेस्ला से बातचीत जारी है. इसके अलावा सरकार ने विश्वास दिलाया है कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता को राज्य में अपना बेस तैयार करने के लिए हर संभव मदद और इंसेंटिव मुहैया कराए जाएंगे.”
ये भी पढ़ें : मर्सिडीज़-बेंज़ ने भारत में बेची सभी इलेक्ट्रिक EQC, जल्द आएगा दूसरा जत्था
रिपोर्ट्स की मानें तो जून 2021 से टेस्ला इंडिया काम शुरू कर देगी और भारत में जो पहली इलेक्ट्रिक कार कंपनी पेश करेगी वो मॉडल 3 होगी. इस कार को देश में 2021 के अंत तक या वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. अनुमान यह भी है कि जल्द ही इस कार के लिए प्री-बुकिंग शुरू की जाएगी, हालांकि टेस्ला ने अबतक भारत में काम शुरू करने की तारीख और पहली कार की कीमत का ऐलान नहीं किया है.