carandbike logo

होंडा एलिवेट एसयूवी पर मिल रही रु 50,000 तक की छूट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
The Honda Elevate Gets Discounts Of Up To Rs 50,000
कॉम्पैक्ट एसयूवी पर केवल नकद छूट मिल रही है और इसके साथ कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2024

हाइलाइट्स

  • होंडा एलिवेट की कीमतें रु 11.58 लाख से शुरू होती हैं
  • एलिवेट में एडास फीचर्स की पेशकश भी की गई है
  • कार के केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ आती है

होंडा कार इंडिया ने पिछले साल लॉन्च होने के बाद पहली बार एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए विशेष ऑफर पेश किए हैं. एलिवेट अब वेरिएंट के आधार पर मार्च के लिए रु 50,000 तक की नकद छूट के साथ उपलब्ध है. एसयूवी पर केवल नकद छूट मिल रही है और इसके साथ कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं है. 
 

Elevate vs Seltos vs Taigun 15

एलिवेट को पहली बार बाज़ार में सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था.
 

होंडा एलिवेट 119 बीएचपी और 145 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाले 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन पर चलती है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है. एसयूवी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेनवॉच कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक रिवर्स कैमरा के साथ आती है.
 

यह भी पढ़ें: होंडा एलेवेट अब सेनाओं के लिये सीएसडी स्टोर्स में भी उपलब्ध 
 

एलिवेट में एडास फीचर्स की पेशकश भी की गई है जो जिसमें अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटो हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. होंडा एलिवेट की कीमतें रु 11.58 लाख से शुरू होती हैं और रु 16.20 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती हैं. बाज़ार में एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टोर से होता है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल