नई टेस्ला मॉडल 3 में दी जा रही है 82 किलोवाट बैटरी, बढ़ी इलेक्ट्रिक कार की रेन्ज
हाइलाइट्स
टेस्ला ने पिछले महीने नई मॉडल 3 लॉन्च की है जिसके बारे में दिलचस्प खुलासा रेडिट पर हुआ है, इसमें सामने आया है कि इलेक्ट्रिक कार के नए मॉडल के साथ 82 किलोवाट की बैटरी लगाई गई है जो अधिक दमदार है. 2019 में टेस्ला मॉडल 3 के साथ 79 किलोवाट की बैटरी दी जा रही थी जिसे 2020 की शुरुआत तक भी उपलब्ध कराया गया. हालांकि अब कंपनी ने बैटरी की क्षमता को 3.8 प्रतिशत बढ़ा दिया है. यही वजह है कि ईपीए रेटिंग में 2021 मॉडल के लिए टेस्ला ने बढ़ी हुई रेन्ज दर्शाई है.
82 किलोवाट क्षमता वाली नई बैटरी सिर्फ लंबी रेन्ज वाले मॉडल 3 के साथ उपलब्ध है
इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी पैनासॉनिक ने पहले ही बताया था कि इन बैटरी की क्षमता को 5 प्रतिशत तक बढ़ाया जा रहा है, इसके अलावा यह भी कहा गया था कि 2020 के अंत तक बैटरी की क्षमता कुल 20 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी. 82 किलोवाट क्षमता वाली नई बैटरी टेस्टा मॉडल 3 के सिर्फ लंबी रेन्ज वाले वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा मॉडल वाय के लंबी रेन्ज वाले वेरिएंट के साथ भी यह बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें : जगुआर ने शुरू की अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV आई-पेस की बुकिंग
मॉडल 3 और मॉडल वाय दोनों में 2,170 सिलेंड्रिक सेल्स लगाई गई है जिनका उत्पादन पैनासॉनिक द्वारा नेवाडा गीगाफैक्ट्री में किया जा रहा है. टेस्ला ने बैटरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर को भी बदल दिया है जिससे इसकी क्षमता में मामूली फर्क पड़ रहा है.