carandbike logo

नई टेस्ला मॉडल 3 में दी जा रही है 82 किलोवाट बैटरी, बढ़ी इलेक्ट्रिक कार की रेन्ज

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
The New Tesla Model 3 Has A 82 kWh Battery
2019 में टेस्ला मॉडल 3 के साथ 79 किलोवाट की बैटरी दी जा रही थी जिसे 2020 की शुरुआत तक भी उपलब्ध कराया गया. जानें कहां होता है टेस्ला बैटरी का उत्पादन?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 11, 2020

हाइलाइट्स

    टेस्ला ने पिछले महीने नई मॉडल 3 लॉन्च की है जिसके बारे में दिलचस्प खुलासा रेडिट पर हुआ है, इसमें सामने आया है कि इलेक्ट्रिक कार के नए मॉडल के साथ 82 किलोवाट की बैटरी लगाई गई है जो अधिक दमदार है. 2019 में टेस्ला मॉडल 3 के साथ 79 किलोवाट की बैटरी दी जा रही थी जिसे 2020 की शुरुआत तक भी उपलब्ध कराया गया. हालांकि अब कंपनी ने बैटरी की क्षमता को 3.8 प्रतिशत बढ़ा दिया है. यही वजह है कि ईपीए रेटिंग में 2021 मॉडल के लिए टेस्ला ने बढ़ी हुई रेन्ज दर्शाई है.

    3spuehes

    82 किलोवाट क्षमता वाली नई बैटरी सिर्फ लंबी रेन्ज वाले मॉडल 3 के साथ उपलब्ध है

    इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी बनाने वाली कंपनी पैनासॉनिक ने पहले ही बताया था कि इन बैटरी की क्षमता को 5 प्रतिशत तक बढ़ाया जा रहा है, इसके अलावा यह भी कहा गया था कि 2020 के अंत तक बैटरी की क्षमता कुल 20 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी. 82 किलोवाट क्षमता वाली नई बैटरी टेस्टा मॉडल 3 के सिर्फ लंबी रेन्ज वाले वेरिएंट के साथ ही उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा मॉडल वाय के लंबी रेन्ज वाले वेरिएंट के साथ भी यह बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी.

    ये भी पढ़ें : जगुआर ने शुरू की अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक SUV आई-पेस की बुकिंग

    5g90vhpgमॉडल वाय के लंबी रेन्ज वाले वेरिएंट के साथ भी यह बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी

    मॉडल 3 और मॉडल वाय दोनों में 2,170 सिलेंड्रिक सेल्स लगाई गई है जिनका उत्पादन पैनासॉनिक द्वारा नेवाडा गीगाफैक्ट्री में किया जा रहा है. टेस्ला ने बैटरी मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर को भी बदल दिया है जिससे इसकी क्षमता में मामूली फर्क पड़ रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल