महिंद्रा जीप की छत से बना है लद्दाख में स्थित यह अनोखा घर, बनाने वाला भी महारथी

इस घर में महिंद्रा मार्शल की रूफ का इस्तेमाल किया गया है जो कारों को रिसाइकिल करने के बेहतर आईडिया के साथ आया है. टैप कर जानें किसने बनाया यह घर?
हाइलाइट्स
आजकल के दौर में सामान को रिसाइकिल करने का प्रचलन तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और इसी दौर में एक मज़ेदार और प्रभावित करने वाली खबर सामने आई है. लद्दाख में एक घर है जो आजकल अपनी इनोवेटिव बनावट के लिए इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस घर में महिंद्रा की एसयूवी मार्शल की रूफ का इस्तेमाल किया गया है जो कारों को रिसाइकिल करने के बेहतरीन आईडिया के साथ आया है. यह फोटोज़ महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा शेयर की है और इस बनाने वाले मशहूर व्यक्ति सोनम वांगचुक को बधाई दी है. सोनम वांगचुक इंजीनियर, आविश्कारक और शिक्षक हैं और 3 इडियट्स में दिखाए गए फुंसुक वांगड़ू का असली किरदार भी हैं.
आनंद महिंद्रा का ये ट्विट सोशल मीडिया पर लगातार घूम रहा है
महिंद्रा मार्शन की छत के साथ बना यह अनोखा घर सोनम वांगचुक के उन घरों में से एक है जो हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्य में मौजूद हैं और यहां पढ़ाई करने वालों को रिसर्च और क्रिएटिव काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विट के ज़रिए कहा कि, “एक मित्र ने ये फोटोज़ सोनम वांगचुक के हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख से भेजी हैं. इसमें महिंद्रा कार को घर की छत के रूप में इस्तेमाल किया गया है और यह जीवन जीने की ऐसी जगह है जहां कोई भी चीज़ नश्ट नहीं की जाती.”
सोनम वांगचुक ने ना सिर्फ इसकी पुष्टि की है, बल्की इसके आविश्कार की कहानी भी सुनाई है
जहां आनंद महिंद्रा का ये ट्विट सोशल मीडिया पर लगातार घूम रहा है वो अब इसे बनाने वाले सोनम वांगचुक तक भी पहुंचा. इसके जवाब में सोनम ने ना सिर्फ इसकी पुष्टि की है, बल्की इसके आविश्कार की कहानी भी सुनाई है. वांगचुक ने लिखा कि, “प्रिय आनंद महिंद्रा, जो जीप आपने ट्विटर के माध्यम से दिखाई है उसके पीछे एक बहुत अच्छी कहानी है. यह कार लद्दाख में चलाए गए एजुकेशनल कैन्पेन का हिस्सा रही जिसमें दूर-दराज़ के पहाड़ी इलाकों में शिक्षा का स्तर 5% से 75% पहुंच गया है.”
ये भी पढ़ें : XUV300 होगा महिंद्रा की बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV का नाम, फरवरी 2019 में लॉन्च
घर की झत पर लगाई गई इस महिंद्रा मार्डश ने 1997 से लेकर 2007 तक सोनम वांगचुक के इंस्टिट्यूट में सेवा दी जिसके बाद कार को घर के साथ अनोखे तरीके से फिक्स किया गया. यह एसयूवी महिंद्रा की कमांडर ऑफ-रोडर की हार्डटॉप रूफ है. इस आविश्कार से पुराने वाहनों को नए तरीके से इस्तेमल करने का कारगर तरीका सामने आया है जो वाहनों को नश्ट करने से काफी बेहतर है. ऐसे में अगर आपको लंबे समय से किसी वाहन से प्यार है और वह आपके दिल के काफी करीब है तो उसे और समय तक यादगार बनाए रखने के लिए ऐसे ही किसी इनोवेशन की आवश्यक्ता है.

महिंद्रा मार्शन की छत के साथ बना यह अनोखा घर सोनम वांगचुक के उन घरों में से एक है जो हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्य में मौजूद हैं और यहां पढ़ाई करने वालों को रिसर्च और क्रिएटिव काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विट के ज़रिए कहा कि, “एक मित्र ने ये फोटोज़ सोनम वांगचुक के हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख से भेजी हैं. इसमें महिंद्रा कार को घर की छत के रूप में इस्तेमाल किया गया है और यह जीवन जीने की ऐसी जगह है जहां कोई भी चीज़ नश्ट नहीं की जाती.”

जहां आनंद महिंद्रा का ये ट्विट सोशल मीडिया पर लगातार घूम रहा है वो अब इसे बनाने वाले सोनम वांगचुक तक भी पहुंचा. इसके जवाब में सोनम ने ना सिर्फ इसकी पुष्टि की है, बल्की इसके आविश्कार की कहानी भी सुनाई है. वांगचुक ने लिखा कि, “प्रिय आनंद महिंद्रा, जो जीप आपने ट्विटर के माध्यम से दिखाई है उसके पीछे एक बहुत अच्छी कहानी है. यह कार लद्दाख में चलाए गए एजुकेशनल कैन्पेन का हिस्सा रही जिसमें दूर-दराज़ के पहाड़ी इलाकों में शिक्षा का स्तर 5% से 75% पहुंच गया है.”
ये भी पढ़ें : XUV300 होगा महिंद्रा की बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट SUV का नाम, फरवरी 2019 में लॉन्च
घर की झत पर लगाई गई इस महिंद्रा मार्डश ने 1997 से लेकर 2007 तक सोनम वांगचुक के इंस्टिट्यूट में सेवा दी जिसके बाद कार को घर के साथ अनोखे तरीके से फिक्स किया गया. यह एसयूवी महिंद्रा की कमांडर ऑफ-रोडर की हार्डटॉप रूफ है. इस आविश्कार से पुराने वाहनों को नए तरीके से इस्तेमल करने का कारगर तरीका सामने आया है जो वाहनों को नश्ट करने से काफी बेहतर है. ऐसे में अगर आपको लंबे समय से किसी वाहन से प्यार है और वह आपके दिल के काफी करीब है तो उसे और समय तक यादगार बनाए रखने के लिए ऐसे ही किसी इनोवेशन की आवश्यक्ता है.
# Jeep# Mahindra jeeps# Jeep CJ# Mahindra Marshall# Mahindra Marshall Roof In Ladakh# Cars# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.