मई 2021 में इन 7 कारों पर मिल रहे हैं सबसे बड़े डिस्काउंट
हाइलाइट्स
नए ख़रीदारों को आकर्षित करने के लिए, वाहन निर्माता अक्सर चुनिंदा मॉडलों पर आकर्षक छूट की पेशकश करते रहे हैं. मई 2021 के लिए रेनॉ, टाटा मोटर्स, ह्यून्दे, महिंद्रा और निसान जैसी कार कंपनियों ने अपनी चुनिंदा कारों पर ₹ 3.01 लाख तक के बड़े लाभों की घोषणा की है. इन लाभों में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफ़र और अन्य लाभ शामिल हैं जिनका फायदा 31 मई, 2021 तक उठाया जा सकता है. हमने आपको इन 7 कारों के बारे में बता रहे हैं जो इस महीने अधिकतम छूट के साथ उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें: होंडा मई 2021 में अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही ₹ 27,298 तक डिस्काउंट
महिंद्रा Alturas G4
महिंद्रा की सबसे महंगी एसयूवी को आधिकारिक वेबसाइट पर अधिकतम ₹ 3.01 लाख तक के डिस्काउंट के साथ दिखाया गया है. ₹ 2.2 लाख तक की नकद छूट के अलावा SUV पर ₹ 50,000 और ₹ 11,500 तक के एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर भी है. कार की कीमत ₹ 28.74 लाख से ₹ 31.74 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
ह्यून्दे कोना
ह्यून्दे मई में चुनिंदा मॉडलों पर आकर्षक छूट दे रही है जिसमें सैंट्रो, आई20, ऑरा और ग्रैंड आई10 शामिल हैं. लेकिन कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी अधिकतम ₹ 1.5 लाख की छूट दी जा रही है. इसकी कीमत ₹ 23.77 लाख है, जबकि डुअल-टोन मॉडल की कीमत ₹ 23.96 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
महिंद्रा XUV 500
Mahindra XUV 500 खरीदने के इच्छुक खरीदार कुल ₹ 98,100 की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसमें ₹ 51,600 की नकद छूट, ₹ 25,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹ 6,500 का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. XUV500 की कीमत ₹ 15.53 लाख से शुरू होकर ₹ 20.04 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
रेनॉ डस्टर
रेनॉ डस्टर एसयूवी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिकतम ₹ 75,000 तक के लाभों के साथ दिखाया गया है. ये फायदे डस्टर के 1.3-लीटर टर्बो वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं. इसमें ₹ 30,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹ 15,000 तक का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. कंपनी एसयूवी पर ₹ 30,000 तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है. एसयूवी के टर्बो वेरिएंट की कीमत ₹ 11.14 लाख से ₹ 14.12 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
निसान किक्स
इस महीने निसान किक्स ₹ 75,000 तक के लाभों के साथ बिक्री के लिए तैयार है, जिसमें ₹ 20,000 की नकद छूट, ₹ 50,000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹ 5,000 तक की अतिरिक्त छूट शामिल है. किक्स की भारत में शु₹आती कीमत ₹ 9.50 लाख है, जो ₹ 14.65 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है.
टाटा हैरियर
टाटा मई में हैरियर एसयूवी पर ₹ 65,000 तक के लाभ दे रही है. 5-सीटर एसयूवी ₹ 25,000 के कॉरपोरेट ऑफर और ₹ 40,000 के एक्सचेंज ऑफर के साथ उपलब्ध है. ध्यान दें, ये लाभ डार्क एडिशन, XZ+ और XZA+ वेरिएंट पर लागू नहीं होते. एसयूवी की कीमत ₹ 14.29 लाख से ₹ 20.81 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
रेनॉ ट्राइबर
ट्राइबर एमपीवी ₹ 55,000 तक की अधिकतम छूट के साथ उपलब्ध है. इसमें ₹ 25,000 तक के नकद लाभ, ₹ 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा वेरिएंट पर ₹ 10,000 तक के लॉयल्टी लाभ शामिल हैं. देश में ट्राइबर एमपीवी की शु₹आती कीमत ₹ 5.30 लाख है, जो ₹ 7.82 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.