carandbike logo

अप्रैल 2022 में देश में कुल वाहन बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी: ऑटो डीलर संघ

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Total Vehicle Retail Sales Rose By 37 Per Cent In April 2022: FADA
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 की अवधि के साथ तुलना की चेतावनी दी क्योंकि उस समय देश के कई हिस्से कोविड-19 के कारण लॉकडाउन में थे.

हाइलाइट्स

    फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अप्रैल 2022 के लिए वाहन बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. हांलाकि पिछले साल के मुकाबले अप्रैल 2022 के महीने में कुल वाहन बिक्री 37 प्रतिशत की बढ़ी है, डीलरों ने तुलना से चेतावनी दी की अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 में भारत में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था. फिर भी, सभी क्षेत्रों - दोपहिया, तिपहिया, कमर्शल वाहनों, यात्री वाहनों और ट्रैक्टर सेगमेंट की कुल बिक्री में 37.99 प्रतिशत, 95.91 प्रतिशत, 52.18 प्रतिशत, 25.47 प्रतिशत और 26.14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    h0pv3joo

    अप्रैल 2022 में देश में कुल 11,94,520 टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई है.

    FADA ने रूस-यूक्रेन युद्ध, और चीन में लॉकडाउन के कारण वाहनों की लिए लंबी वेटिंग अवधि की भी चेतावनी दी. वहीं दोपहिया सेगमेंट में पिछले महीने की तुलना में बिक्री में थोड़ी वृद्धि देखी गई, लेकिन यह सेगमेंट कीमतों में बढ़ोतरी के प्रति बेहद संवेदनशील है और आंकड़े अभी भी पूर्व-कोविड स्तरों से नीचे बने हुए हैं. ग्रामीण संकट के अलावा, वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी और पेट्रोल की कीमतों ने दोपहिया ग्राहकों को शोरूम से दूर रखा है.

    alnvcdl4

    अप्रैल 2022 में देश में कुल 2,64,342 कारों की बिक्री हुई है.

    यह भी पढ़ें: बजाज पल्सर 250 ने 10,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया

    भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग अभी भी कोविड के झटके में है और पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. अप्रैल 2019 की तुलना में, कुल वाहन रिटेल में 6.39 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि पीवी और ट्रैक्टर सेगमेंट में 11.91 प्रतिशत और 30.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हालांकि, अन्य सभी श्रेणियों जैसे दोपहिया, तिपहिया और सीवी में 10.75 फीसदी, 13 फीसदी और 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल