carandbike logo

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन हुआ पेश, जानें क्या मिले बदलाव

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Toyota Fortuner Leader Edition Unveiled; Gets New Black Alloys And TPMS
टू-व्हील ड्राइव डीजल वेरिएंट पर आधारित, फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन का बाहरी हिस्सा रेग्यूलर फॉर्च्यूनर की तुलना में अधिक स्पोर्टी है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 22, 2024

हाइलाइट्स

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में डुअल-टोन पेंट विकल्प मिलते हैं
  • नए डिज़ाइन के 18-इंच के नए ब्लैक अलॉय व्हील दिये गए हैं
  • टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, फ्रंट और रियर बम्पर स्पॉइलर को डीलर-लेवल फिटमेंट के रूप में पेश किया जाएगा

टोयोटा इंडिया ने अपनी बेहद लोकप्रिय फॉर्च्यूनर एसयूवी का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन नाम दिया गया है. लीडर एडिशन के लिए बुकिंग अब टोयोटा की डीलरशिप पर खुली है, लेकिन कंपनी ने फॉर्च्यूनर लाइनअप में जोड़े गए नए मॉडल कीमत की घोषणा नहीं की है. लीडर एडिशन केवल टू-व्हील ड्राइव रूप में और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, इस कॉन्फ़िगरेशन में नियमित फॉर्च्यूनर की कीमत ₹35.93 लाख से ₹38.21 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) है.

 

यह भी पढ़ें: टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड के साथ हुई पेश, मिलेगा बेहतर माइलेज

 

लीडर एडिशन के बाहरी हिस्से में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं, क्योंकि इस नए वेरिएंट में जो एकमात्र अंतर दिख रहा है, वह है डुअल-टोन पेंट स्कीम (काली छत के साथ सफेद या सिल्वर बॉडी पेंट का कॉम्बिनेशन), नए 18 इंच के काले रंग के अलॉय और फ्रंट और रियर बम्पर स्पॉइलर, जिन्हें थोड़े पैसे और खर्च करके डीलर-लेवल पर फिटमेंट के रूप में पेश किया जाएगा. रेगुलर फॉर्च्यूनर की तुलना में लीडर एडिशन में जोड़ा गया एकमात्र फीचर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है.

 

फॉर्च्यूनर में बाकी चीज़ें वही है, जिसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन शामिल है जो 201 बीएचपी ताकत बनाता है. चुने गए ट्रांसमिशन (छह-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक) के आधार पर, टॉर्क मैनुअल के साथ 420 एनएम और ऑटोमैटिक के साथ 500 एनएम तक जाता है. लीडर एडिशन 4-व्हील ड्राइव रूप में उपलब्ध नहीं होगा.

 

एक प्रेस नोट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने खुलासा किया कि 2009 में लॉन्च होने के बाद से फॉर्च्यूनर ने ₹2.51 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री की है. वर्तमान में फॉर्च्यूनर पूरी तरह से अपने सेगमेंट पर हावी है, सेगमेंट में केवल एमजी ग्लॉस्टर, जीप मेरिडियन और इसुजु एमयू-एक्स ही उपलब्ध हैं.

 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल