टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च से पहले डीलरशिप पर देखी गई
हाइलाइट्स
जापान की कार निर्माता टोयोटा भारतीय बाज़ार में जल्द की इनोवा क्रिस्टा के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है. इस बार इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट डीलरशिप यार्ड में देखी गई है ऐसे में साफ हो चुका है कि कंपनी कभी भी इस एमपीवी को लॉन्च करने वाली है. कुछ दिन पहले कार का एएसईएएन एनसीएपी क्रैश टेस्ट किया गया है जिसमें इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट को सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग दी गई है. कहा जा रहा है कि मौजूदा मॉडल की तरह आगामी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट रेन्ज इंडोनेशिया वाले बाज़ार जैसी ही होगी. हमारा अनुमान है कि भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने पर कंपनी यहां भी सभी फीचर्स एमपीवी के साथ उपलब्ध कराएगी.
कुछ महीने पहले लीक हुए ब्रोशर में सामने आया है कि टोयोटा इनोवा आड़ी स्लेट्स वाली नई ट्रेपेज़ोडिअल ग्रिल के साथ आएगी जिसे क्रोम से घेरा गया है. इसके हैडलैंप्स पैने हो गए हैं जो अब प्रोजैक्टर लाइट और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ आए हैं. एमपीवी के साथ नया बंपर और आर्टिफिशियल स्किड प्लेट और नई फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है. ब्रोशर में ये भी सामने आया है कि इनोवा क्रिस्टा के साथ नए डुअल-टोन 16-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. टेरिंग स्पोर्ट या वेंचरर के साथ लगभग समान फीचर्स ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ दिए जाएंगे जिनमें स्पोर्टी ब्लैक बंपर स्पॉइलर पैकेज, एलईडी फॉगलैंप्स, बड़े 17-इंच अलॉय और बड़े ब्लैक रूफ स्पॉइलर्स दिए गए हैं.
इनोवा और वेंचरर के केबिन में एक जैसा डार्क इंटीरियर दिया गया है जो मामूली बदलावों के साथ दिखाई दिया है और इसमें आर्टिफिशियल लैदर अपहोल्स्ट्री दी जाएगी. फीचर्स की बात करें तो एमपीवी के साथ एयर-प्यूरिफायर, एंबिएंट लाइटिंग, कैप्टन सीट्स, 9-इंच टचस्क्रीन हेड यूनिट और पिछली सीट के लिए एंटरटेनमेंट यूनिट दी गई हैं. सुरक्षा के मामले में रियर-व्यू कैमरा, डुअल एयरबैग्स, कर्टन एयरबैग्स, नी एयरबैग्स और साइड एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा कार को स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : टोयोटा इंडिया ने धनतेरस के दौरान बिक्री में देखी 12% बढ़त
भारतीय बाज़ार में मौजूदा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट के साथ एक जैसा बीएस6 इंजन दिए गए हैं जो 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन हैं. कार का पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी पावर और 245 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 148 बीएचपी पावर और वेरिएंट के हिसाब से 343 एनएम के साथ 360 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. एमपीवी के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. भारतीय बाज़ार में लॉन्च किए जाने वाले मॉडल को भी इसी सेटअप के साथ लाया जाएगा.